Chief Secretary Sanjeev Kaushal बोले: कुरूक्षेत्र एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य मार्च तक होगा पूरा

Gurugram: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की तर्ज पर हरियाणा रेल मेट्रो कारपोरेशन (एचएमआरसी) का भी जल्दी गठन कर दिया जाएगा। इसके लिए उच्च स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी को इस कारपोरेशन का चेयरमैन तथा हरियाणा सरकार के किसी प्रशासनिक अधिकारी को इसका प्रबंध निदेशक बनाया जाएगा। गुरुग्राम से भिवाड़ी तक बनाए जाने वाले रैपिड रेलवे ट्रैक सिस्टम आरआरटीएस का काम भी जल्दी शुरू किया जाएगा। उन्होंने गुरुग्राम में हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया।
कुरुक्षेत्र एलिवेटेड ट्रैक का अंतिम चरण निर्माण कार्य
संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम (एचआरआईडीसी) द्वारा 350 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे करीब 6 किलोमीटर लंबे कुरुक्षेत्र एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और यह कार्य इस वर्ष मार्च माह तक पूरा हो जाएगा। इस ट्रैक के बनने से कुरूक्षेत्र-नरवाना रेलवे लाईन पर पांच मानवयुक्त लेवल क्रासिंग समाप्त हो जाएंगे और कुरुक्षेत्र शहर में रेल एवं सड़क यातायात के संचालन एवं सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार होगा।
पलवल से सोनीपत तक बन रहा नया रेलवे ट्रैक
संजीव कौशल ने कहा कि निगम की सहयोगी कंपनी हरियाणा रेल ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी) द्वारा 126 किलोमीटर लंबा पलवल से सोनीपत तक, सोहना, मानेसर और खरखौदा होते हुए डबल स्टैक कंटेनर माल ढुलाई के लिए ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन के साथ एक मध्य-उच्च गति का नया रेलवे ट्रैक बिछाया जा रहा है। इस पर डबल डेकर माल गाड़ी भी आसानी से चल सकेगी। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा किया जा चुका है जिसके लिए किसानों को 1100 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि भी दी जा चुकी है। इस रेल परियोजना में सोनीपत, रोहतक, झज्जर व गुरूग्राम जिला का कुछ हिस्सा शामिल है।
प्रदेश में आधुनिक व नया रेल तंत्र किया जा रहा विकसित
संजीव कौशल ने बताया कि इस परियोजना को निगम द्वारा एचएसआईआईडीसी, जीएमडीए और निजी कंपनियां मारूति एवं अल कारगो के साथ स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) बनाकर किया जा रहा है। हरियाणा उत्तरी भारत का पहला राज्य है, जहां एक रेल निगम बनाकर प्रदेश में आधुनिक व नया रेल तंत्र विकसित किया जा रहा है। उन्होंने एचआरआईडीसी निगम की उपलब्धियों के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योगदान की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी निगम प्रदेश में रेल तंत्र के विकास के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
