अंबाला के धन्यवाद कार्यक्रम में अनिल विज की हुंकार: प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मेरी हत्या की साजिश रची गई

Haryana Politics
X
भाजपा नेता अनिल विज।
Haryana Politics: अंबाला के बीपीएस प्लेनेटोरियम में धन्यवाद कार्यक्रम में परिवहन मंत्री अनिल विज शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनिल विज ने गरनाल की घटना का जिक्र किया और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।  

Haryana Politics: हरियाणा के चर्चित बीजेपी नेता अनिल विज अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से अनिल विज के बयान ने हरियाणा की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। अनिल विज का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसने प्रदेश के प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

अनिल विज ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें विधानसभा चुनाव में हराने के लिए पूरी कोशिश की गई थी, इसके अलावा उन्होंने यह भी बयान दिया है कि उन्हें मरवाने की कोशिश की गई, इसे लेकर अब अनिल विज ने जांच की मांग की है।

मेरे खिलाफ रची गई साजिश- अनिल विज

बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज, अंबाला छावनी के बीपीएस प्लेनेटोरियम में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए, अनिल विज ने कहा, "प्रशासन ने उन्हें हराने की हर संभव कोशिश की है, किसके कहने से की और क्यों की है ये जांच का विषय है।"

कार्यक्रम में अनिल विज ने यह भी कहा, विधानसभा चुनाव के दौरान खून खराबा करने की कोशिश की गई, वो चाहते थे कि अनिल विज या उनके किसी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या हो जाए ताकि इस चुनाव को प्रभावित किया जा सके या उसे रोका जा सके।

मेरे द्वारा मंजूर काम को रोक दिया गया- अनिल विज

कार्यक्रम में अनिल विज ने ये भी कहा, उनकी सुरक्षा में प्रशासन की तरफ से चूक की गई, विधानसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ काफी खेल किए गए हैं। अनिल विज ने यह भी कहा कि नगर परिषद ने उनके द्वारा मंजूर की गई सड़कों बनाना बंद कर दिया और दूसरे काम को रोका गया।

Also Read: हरियाणा में पाकिस्तानी सांसद ने मनाई दिवाली,चौटाला परिवार ने गांव में आने का दिया था न्योता, अभय सिंह चौटाला को बताया प्यारा भाई

गरनाल की घटना का जिक्र करते हुए विज ने कहा कि, जब वहां पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था,तो उन्होंने डीजीपी, डीसी, एसपी, चुनाव आयोग व आरओ को कार्यक्रम में जाने से पहले बता दिया था कि वो इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसके बावजूद भी वहां पर झड़प हुई थी।

विज ने कहा कि कार्यक्रम में किसी को कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता? विज ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, प्रशासन इसी कोशिश में था कि उन्हें हराया जा सके, पुलिस प्रशासन के कहने पर ही कुछ कार्यकर्ताओं ने भी बगावत की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story