हरियाणा में अपराधों को लेकर बोले भूपेंद्र हुड्डा: बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे अपराधी, सत्ता के सुरूर मंत सो रही बीजेपी

Ex CM Bhupendra Singh Hooda.
X
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा। 
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गुरुग्राम के क्लब में धमाका, फेंके गए देसी बम, कुरुक्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या ने कानून व्यवस्था की पोल खोली।

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपराधों को लेकर भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि गुरुग्राम के क्लब में धमाका, फेंके गए देसी बम, कुरुक्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है। रेप, हत्या, चोरी, लूट, डकैती और फायरिंग के बाद अब हरियाणा में बम फेंकने की वारदातें भी होने लगी हैं। हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम (Gurugram) में हुई बमबारी की वारदात ने स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में बदमाश पूरी तरह बेखौफ हैं। उन्हें पुलिस और सरकार का रत्तीभर भी डर नहीं है। बीजेपी सरकार सत्ता के सुरूर में सो रही है।

भाजपा जिम्मेदारी से फेर रही मुंह

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रत्येक सरकार की पहली जिम्मेदारी अपने नागरिकों की सुरक्षा करना होता है। लेकिन बीजेपी जब से सत्ता में आई है, उसने अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह मुंह फेर रखा है। यही वजह है कि हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके चलते हरियाणा में निवेश लगातार घट रहा है। क्योंकि निवेशक उसी प्रदेश में आते हैं, जहां कानून व्यवस्था बेहतर हो। बीजेपी ने हरियाणा के कानून व्यवस्था का दिवाला पीट दिया है। इसी वजह से निवेशक हरियाणा से मुंह फेर रहे हैं और प्रदेश में नए रोजगार (Employment) पैदा नहीं हो रहे, जिससे लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।

जनवरी से अगस्त तक हुई इतनी वारदातें

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए आंकड़ों से पता चला कि जनवरी से अगस्त तक हरियाणा में रोज 4 रेप, 3 हत्याएं, 42 वाहन चोरी और 25 घरों में चोरी की वारदातें होती आई हैं। चुनावी साल में भी सरकार क्राइम पर रोक नहीं लगा पाई। IPC क्राइम की बात करें तो 2013 में 72000 मामले सामने आए थे, जो आज दो गुना बढ़कर 1,25,435 हो गए हैं। क्राइम (Crime) रेट की बात की जाए तो 2013 में 273 था, जो आज बढ़कर 419 हो गया है। बीजेपी सरकार अपनी कुंभकर्णी नींद से जागे और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story