एएसआई हत्याकांड: पुलिस गिरफ्त से भागने के प्रयास में शूटर के पांव में मारी गोली, विदेश में बैठे जीजा ने पैसे देकर करवाई थी हत्या 

ASI murder
X
करनाल में सीबीआई के एएसआई की गोली मारकर हत्या।
रिश्तेदारों की तरफ सुई घूमी तो परत दर परत हत्याकांड की गुत्थी सुलझती चली गई और कनाड़ा में बैठे संजीव के बहनोई की भूमिका सामने आई। इसी थ्यौरी पर चलते हुए पुलिस जैसे ही यूपी के शूटरों तक पहुंची तो हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई।

ASI Murder in Karnal। करनाल के कुटेल गांव में दो जून की शाम स्टेट क्राइम ब्रांच में कार्यरत एएसआई संजीव की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। कनाड़ा में बैठे एएसआई के जीजा ने ही भाड़े के शूटरों से हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था। हत्या के पीछे पैसे या प्रॉपर्टी का विवाद था या कुछ और अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल यूपी के दो शूटरों व व एक स्वयं को हिंदू रक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड में शामिल एक शूटर ने चकमा देकर पुलिस की गिरफ्त से भागने का प्रयास किया तो पांव में गोली मारकर पुलिस ने उसे फिर पकड़ लिया।

कई थ्यौरी पर काम कर रही थी पुलिस

दो जून की शाम घर के बाद स्टेट क्राइम ब्रॉच में कार्यरत संजीव की हत्या के बाद पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए कई थ्यौरी पर काम कर रही थी। जिसमें संजीव द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों व संजीव के पास जांच के लिए आए मामलों में शामिल रहे अपराधियों की कुंडली भी खंगाली जा रही थी, परंतु पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग रहा था। फिर अचानक रिश्तेदारों की तरफ सुई घूमी तो परत दर परत हत्याकांड की गुत्थी सुलझती चली गई और कनाड़ा में बैठे संजीव के बहनोई की भूमिका सामने आई। इसी थ्यौरी पर चलते हुए पुलिस जैसे ही यूपी के शूटरों तक पहुंची तो हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई।

यह था मामला

संजीव कुटेल गांव के पास डेरे में रहता था। दो जून को खाना खाने के बाद जब वह घूमने के लिए सड़क पर पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी तथा घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। एएसआई संजीव को दो गोलियां लगी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। एएसआई के पिता व भाई की पहले ही मौत हो चुकी है तथा कनाड़ा में रह रहे बेटे ने वापस आकर पिता का अंतिम संस्कार किया था।

सीसीटीवी से मिली लीड

जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी से लीड मिली। जिसमें बाइक सवार दो युवकों में एक हेलमेट तो दूसरा मुंह पर कपड़ा बांधे हुआ मिला। सीसीटीवी की जांच अलीगढ़ (यूपी) पहुंची तो स्थानीय अधिकारियों की मदद से होली चोक क्वार्सी निवासी बाइक मैकेनिक के बेटे मोहित व चौकीदार के बेटे तुषार को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वयंभू हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कासिमपुर गोपालपुर जवां निवासी अभय शर्मा उर्फ फतेंद्र का नाम जुड़ा तो कनाड़ा में बैठकर हत्या करवाने वाले जीजा का नाम सामने आया।

धर्म के नाम पर भड़काया, दो लाख में करवा दिया मर्डर

आरोपी अभय की माने तो कनाड़ा में बैठे व्यक्ति ने उसकी व उसके संगठन के काम सराहना कर उससे दोस्ती कर ली। फिर एएसआई संजीव को धर्म के खिलाफ काम करने वाला बताकर उसके खिलाफ भड़काया और हत्या करवाने पर दो लाख का ईनाम देने की बात कही। जिसके बाद उसने अपने संगठन से जुड़े मोहित व तुषार को धर्म रक्षा का हवाला देकर इसके लिए तैयार किया। दोनों ने पहले चार दिन रैकी की तथा फिर मौका मिलते ही गोली मार दी।

पांव में गोली मारकर पकड़ा

करनाल एसटीएफ इंजार्च दीपेंद्र राणा ने बताया कि जब आरोपियों को मेडिकल के लिए ले जा रहे थे तो शूटर मोहित ने रास्ते में पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। जिसे पकड़ने के लिए उसके पांव में गोली मारनी पड़ी। अभी तक जांच में हत्या के पीछे एएसआई के जीजा का नाम सामने आ रहा है। हत्या क्यों व किसने करवाई इसके निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए जांच पूरी होने से पहले स्पष्ट रूप से कुछ भी कहना सही नहीं होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story