सीएम की दो टूक: सभी को दिखे लापरवाह कर्मचारियों-अधिकारियों पर होने वाली कार्रवाई

nayab singh saini
X

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा किनशे के खिलाफ बेहतर करने वाले होंगे सम्मानित और ढिलाई और लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्रवाई, ताकि दूसरों को मिले स्पष्ट संदेश।

हरियाणा में नशे के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दे दिया है। नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिस भी पुलिस थाना क्षेत्र में नशे को रोकने के लिए बेहतर काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी सम्मानित होंगे तथा ढिलाई व लापरवाही बरतने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर होने वाली कार्रवाई स्पष्ट रूप से दिखाई भी देनी चाहिए, ताकि दूसरे कर्मचारियों व अधिकारियों को भी संदेश मिल सके। मुख्यमंत्री ने नशा मुक्त अभियान योजना पर आयोजित समीक्षा बैठक में यह बात कही।

बार्डर क्षेत्रों में बढ़ेगी एचएसएनसीसी की ताकत

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में नशे के खिलाफ कार्रवाई को और मजबूती देने के लिए बार्डर क्षेत्रों में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) को और मजबूत किया जाएगा। नशे की आपूर्ति को प्रभावी ढंग नियंत्रित करने के लिए विशेषज्ञों को भी टीम में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नशा मुक्त घोषित गांवों का नियमित पुनर्मूल्यांकन करने और सभी संबंधित विभागों को नशे के खिलाफ संयुक्त अभियान को तेज करने, एनफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और अवेयरनेस के तीनों पहलुओं पर समान रूप से काम करने और पंचायतों सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नशे में गिरफ्त युवाओं की स्क्रीनिंग करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दूसरे विभागों के साथ एक व्यापक अभियान चलाकर नशे की गिरफ्त में आए युवाओं की गंभीरता से स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित करें। नशा कहां से और किन किन स्रोतों से व कैसे सप्लाई होता है इसकी तह तक जाएं। जिससे नशे की पूरी चैन सप्लाई को पकड़कर न केवल नशे को प्रभावी ढंग से रोका जा सके, बल्कि युवाओं को पुन समाज की मुख्यधारा में भी जोड़ा जा सके। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ सभी विभाग आपसी तालमेल से काम करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story