सोनीपत में मर्डर: नपा पार्षद एवं पूर्व कोच सोनिया के ससुर को पूर्व कार्यवाहक चेयरमैन ने मारी गोली, मौत

हादसे के बाद जांच करती पुलिस।
हरियाणा में सोनीपत के गन्नौर में सोमवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब पूर्व कोच व वार्ड 12 की पार्षद सोनिया के ससुर रामकरण को नपा के पूर्व कार्यवाहक चेयरमैन ने शास्त्री नगर में उपमंडल अस्पताल के सामने गोली मार दी। पुरानी चुनावी रंजिश को इस हमले की वजह बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह वारदात उसे समय हुई जब पूर्व कोच रामकरण अपनी पत्नी व वार्ड 12 की परिषद सोनिया शर्मा पुत्र वधू के साथ गाड़ी में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तो जब वे जैन गली में अपने मकान से थोड़ी ही दूरी पर उपमंडल अस्पताल के सामने पहुंचे तो पहले से ही वहां मौजूद नगर पालिका के पूर्व कार्यवाहक सुनील उर्फ लंबू ने उनकी गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी के अंदर बैठे कोच रामकरण पर गोलियां चला दी।

सुनील लंबू ने अचानक उनकी गाड़ी पर कई राउंड फायर किए गए। गोली सीधे रामकरण के पेट और सीने के पास लगी,जब रामकरण के परिजनों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की तरफ दौड़े और आरोपित पूर्व अध्यक्ष सुनील उर्फ लंबू मौके देखकर भाग गए । उसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और उपचार के लिए गन्नौर के उपमंडल अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्सकों ने रामकरण की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुँची । पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस की तलाश शुरू की। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। रामकरण के परिजन उपचार के लिए उसे सोनीपत मुरथल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान रामकरण ने दम तोड़ दिया ।
राजनीतिक रंजिश को लेकर हुआ हमला
पुरानी राजनीतिक रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। पिछले कार्यकाल में सुनील लंबू वार्ड-12 से पार्षद थे और नगर पालिका के वाइस चेयरमैन के पद पर भी रहे। इसके अलावा कई अवसरों पर नगर पालिका के कार्यवाहक चेयरमैन भी रहे। इस बार इसी वार्ड से चुनाव में सोनिया शर्मा ने उनकी पत्नी को हराकर जीत हासिल की थी। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में राजनीतिक तनाव चल रहा था।
वारदात से पहले सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
वारदात से करीब डेढ़ घंटा पहले सुनील लंबू ने इंटरनेट मीडिया पर एक संदेश प्रसारित किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपित सुनील लंबू ने पुलिस को भी मृतक रामकरण के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी थी । हालांकि, इस संदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि धमकी किसने दी थी। पुलिस उस संदेश की भी जांच कर रही है ताकि वारदात से पहले की परिस्थितियों का खुलासा किया जा सके। हालिया चुनाव में आरोपित सुनील उर्फ लंबू की पत्नी को इसी वार्ड से पार्षद सोनिया शर्मा ने हराया था। उसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
