नूंह में हिंसक झड़प: दो संप्रदायों के बीच हिंसा में पांच गिरफ्तार, 40 पर केस दर्ज

nuh violence
X

नूंह में पुलिस की गिरफ्त में हिंसा के आरोपी।

नूंह के मुंडाका में दो संप्रदायों के बीच हुई हिंसा के बाद राजस्थान के पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। प्रशासन ने अफवाह रोकने और शांति बनाए रखने पर फोकस किया है।

नूंह में हिंसक झड़प : हरियाणा के नूंह जिले के मुंडाका गांव में मंगलवार को दो संप्रदायों में हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ये सभी आरोपी राजस्थान के अलवर जिले के हाजीपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। दो लोगों के बीच मामूली विवाद के बाद सांप्रदायिक रंग में रंगी इस वारदात में कई दुकानों को आग लगा दी गई थी। पत्थरबाजी व मारपीट में करीब 10 लोग घायल हुए थे।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार व्यक्तियों में लुकमान (32), जुबैर (37), उमरदीन (35), सकरुल्ला खान (40) और रुस्तम (37) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, घटना के बाकी फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। वहीं, इलाके में हालात सामान्य रखने के लिए पुलिस की दो अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात की गई हैं।

गाड़ी खड़ी करने के विवाद से शुरू हुआ मामला

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। गांव के सरपंच राम किशोर का आरोप है कि शुरुआत में दो युवकों ने एक टेंट व्यापारी पर बोतल से हमला किया। इसके बाद, माइक से घोषणा कर भीड़ जुटाई गई और भीड़ ने मकानों व दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थरों के साथ-साथ कांच की बोतलें भी फेंकी गईं। इतना ही नहीं, एक बाइक और दुकान को भी आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान लगभग सात लोग घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष की एक महिला ने दावा किया कि उनके घर में घुसकर लूटपाट की गई और परिवार के तीन सदस्यों के साथ मारपीट हुई। महिला का यह भी आरोप है कि घर में मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई।

राजस्थान से भी बुलाई गई पुलिस

स्थिति बिगड़ने पर राजस्थान सीमा के थानों से भी पुलिस बल मंगवाया गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने इस मामले में करीब 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी : एसपी

नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि मस्जिद से ऐलान किए जाने की बात ग्रामीणों की ओर से कही जा रही है, लेकिन जांच में अब तक यह आरोप सही नहीं पाया गया है। एसपी राजेश कुमार के अनुसार, यह विवाद हरियाणा-राजस्थान सीमा के गांव में हुआ है और इसमें शामिल व उकसाने वाले आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

जिलाधिकारी ने अफवाहों से बचने की अपील की

घटना के अगले दिन बुधवार को दोनों समुदाय के प्रतिनिधियों ने फिरोजपुर झिरका के एसडीएम लक्ष्मी नारायण से मुलाकात की। बैठक में डीएसपी अजायब सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों की जानकारी दी और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की। जिलाधिकारी विश्राम कुमार मीणा ने स्पष्ट किया कि मंगलवार को जो विवाद हुआ, उसे समय रहते काबू में कर लिया गया था और वर्तमान में क्षेत्र में पूरी तरह शांति है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे साम्प्रदायिक हिंसा का रूप देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता में ऐसा नहीं है। डीसी ने अफवाहों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि प्रशासन दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर रहा है और समाधान निकालने की दिशा में काम चल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : जानें मंगलवार को क्यों भड़की थी हिंसा और क्या हुआ था नुकसान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story