Haryana Liquor Shop: हरियाणा में इस शहर का ठेका सबसे महंगे शराब ठेके में हुआ शुमार, 98.6 करोड़ रूपए की लगी बोली

हरियाणा में इस शहर का ठेका सबसे महंगे शराब ठेके में हुआ शुमार, 98.6 करोड़ रूपए की लगी बोली
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Haryana Liquor Shop: हरियाणा में शराब के ठेकों की नीलामी हो गई है। इस साल हुई निलामी में एक जिले का ठेका राज्य के सबसे महंगे ठेके में शुमार हो गया है।

Haryana Liquor Shop: हरियाणा में शराब के ठेकों की नीलामी कर दी गई है। इस साल हुए ठेकों की नीलामी में एक ठेका करीब 98.5 करोड़ रूपए की कीमत में बिका है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह ठेका गुरुग्राम के पोर्श इलाके ब्रिस्टल चौक पर है। नीलामी के बाद ये ठेका हरियाणा का सबसे महंगा ठेका हो गया है। इस बार ठेकों की निलामी 21 महीने के लिए की गई है।

किस कंपनी ने लगाई बोली ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम में पूर्वी गुरुग्राम के ठेकों की नीलामी की गई है। सरकार को इस बार उम्मीद से ज्यादा राजस्व मिला है। पूर्वी गुरुग्राम में ठेकों की नीलामी में 1270 करोड़ से ज्यादा का राजस्व सरकार को मिला है। वहीं पश्चिमी गुरुग्राम और अन्य जॉन के ठेकों की नीलामी की जाएगी। ऐसे में राजस्व में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। बता दें कि इस जोन की नीलामी में G-Town Wines ने बोली लगाकर जीत हासिल की है।

नियमों के तहत कंपनी को इस जोन में ज्यादा से ज्यादा दो शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसी जोन के लिए लाइसेंस की नीलामी 49.3 करोड़ में हुई थी। इस बार की निलामी में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। देखने वाली बात यह है कि बाकी जोन की नीलामी में क्या यह रिकॉर्ड टूटेगा। ऐसे में सरकार ज्यादा राजस्व मिलने की उम्मीद है।
TOI की रिपोर्ट में हुआ खुलासा ?
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम के अन्य प्रमुख नीलामी जोनों की बात करें तो DLF-3 की बोली राशि 63 करोड़ रुपए रही, जो 3 करोड़ रुपए से ज्‍यादा थी। वहीं शंकर चौक 62 करोड़, हॉराइजन प्लाजा मामूली बढ़त के साथ 46.2 करोड़, नवादा +30%, साउथ सिटी +25%, अमेरिकन एक्सप्रेस (SPR) +24.3%, बादशाहपुर +20.9%, सिकोहपुर +20.5%, कांकरोला +20.5%, सोहना रोड +16.9% और बन्नी स्क्वायर +12% रही है।

किस दिन होगी अन्य जोन की निलामी ?

हरियाणा सरकार के एक्साइज विभाग के मुताबिक गुरुग्राम अकेले राज्य के कुल शराब राजस्व का 35% से 40% हिस्सा देता है। हाल ही में हुई नीलामियों से राज्य सरकार को केवल गुरुग्राम से 1,270 करोड़ की कमाई हुई, जो तय1,198 करोड़ के आरक्षित मूल्य से करीब 6% ज्यादा है।
गुरुग्राम वेस्ट जोन की निलामी 3 जून को होगी, जबकि ईस्ट जोन की बाकी 29 जोन की नीलामी 5 जून को तय की गई है। हरियाणा के उप आबकारी एवं कर आयुक्त अमित भाटिया का कहना है कि, इस बार की नीलामी को पहले की अपेक्षा अधिक उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है, जो यह स्पष्ट करता है कि सरकार की नई शराब नीति को व्यापारियों से पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स मिला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story