सिरसा में हाईवोल्टेज हंगामा: विधायक गोकुल सेतिया व जिला परिषद सीईओ में हुई फोन पर बहस, गाड़ी से किया पीछा

gokul setia ceo
X

सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया का मंगलवार को जिप सीईओ से विवाद हो गया।

हरियाणा के सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। जिला परिषद सीईओ से फोन पर बहस के बाद उन्होंने गाड़ी से पीछा किया, लेकिन वे अधिकारी को पकड़ नहीं पाए। जानें क्या था विवाद।

सिरसा में हाईवोल्टेज हंगामा : हरियाणा के सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया व जिला परिषद के सीईओ के बीच कई दिनों से चल रही तकरार आज सड़क पर आ गई। विधायक सेतिया ने सीईओ को फोन किया तो उन्होंने पहले तो कहा बैठक में हैं और बाद में यह कहते हुए फोन काट दिया कि वे सरकार के काम कर रहे हैं, विधायक के गुलाम नहीं हैं। कार्यालय में न मिलने पर विधायक ने अपनी गाड़ी सीईओ सुभाष चंद्र की सरकारी गाड़ी के पीछे लगा ली और डबवाली रोड पर कई किलोमीटर पीछा कर रुकवाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी नहीं रुकी तो विधायक वापस आ गए। अब विधायक ने सीईओ की कार्यप्रणाली की शिकायत न केवल मुख्यमंत्री से बल्कि विधानसभा में भी उठाने की बात कही।

गांवों के दौरे पर गए थे विधायक


विधायक गोकुल सेतिया पिछले कई माह से सिरसा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई न होने का मुद्दा उठा रहे हैं और वे जिला परिषद के सीईओ सुभाष चंद्र पर भी काम न करने का आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार को विधायक सेतिया हलके के गांवों में पहुंचे और उनके साथ बीडीपीओ के अलावा कई गांवों के सरपंच भी थे। मौके पर विधायक ने सीईओ सुभाष चंद्र को फोन लगाया तो सीईओ ने बताया कि वे बैठक में व्यस्त हैं। इसी बात को लेकर विधायक सेतिया ने सीईओ को लताड़ लगाते हुए कहा कि पूरे दिन बैठक में ही व्यस्त रहते हो क्या? जब विधायक गांवों में जा रहा है तो आपको भी आना चाहिए। इस बात के जवाब में सीईओ ने कहा कि वे सरकार के कार्य कर रहे हैं, आपके गुलाम नहीं हैं, यह कहकर फोन काट दिया।

ऑफिस में नहीं मिले सीईओ तो गाड़ी से पीछा किया

फोन पर सीईओ के जवाब से नाखुश होकर विधायक गोकुल सेतिया सीधे सीईओ के कार्यालय पहुंचे, लेकिन तब तक सीईओ डबवाली की ओर निकल गए। विधायक को यह सूचना मिली तो उन्होंने डबवाली रोड पर सीईओ की गाड़ी को कई बार रुकवाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी नहीं रुकी तो विधायक वापस आ गए और कहा कि वे इस पूरे मामले को न केवल मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे, बल्कि विधानसभा में भी उठाएंगे।

विधायक लाइव आकर धमकाते हैं : सीईओ

सीईओ सुभाष चंद्र का कहना है कि वे डबवाली में 24 अगस्त को मुख्यमंत्री के होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हैं और डबवाली व कालांवाली में इसी संदर्भ में बैठक लेनी थी। उन्होंने कहा कि विधायक के निजी सचिव से बात हुई थी, जिसमें साढ़े 11 बजे कार्यालय में मिलने का समय तय हुआ था। उन्होंने कहा कि विधायक लाइव बात करते हैं और उसमें न केवल धमकाने की भी कोशिश करते हैं, बल्कि बदतमीजी से पेश आते हैं। उन्होंने कहा कि वे तो सारा दिन जनता की सुनते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक से कोई नाराजगी नहीं है। न ही कल थी और न ही आज है।

सेतिया के अफसरों से पहले भी हो चुके विवाद

जुलाई में इससे पहले विधायक गोकुल सेतिया ने सिरसा के तत्कालीन तहसीलदार भुवनेश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला था। उन्होंने वीडियो भी जारी किया था और लाइव भी आकर बात रखी थी। इस पर हरियाणा सरकार की ओर से तहसीलदार को सस्पेंड किया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story