नानी की एसपी से गुहार: मुसीबत में होगी मेरी दोहती, मुझे ही धमका रही महिला पुलिस अधिकारी

Haryana police
X

हरियाणा पुलिस का लोगो।

सात अक्टूबर को 11वीं की नाबालिग छात्रा स्कूल के लिए घर से गई, परंतु न तो स्कूल पहुंची और न ही वह वापस घर लौटी। अब नानी ने एसपी से उसे तलाशने के लिए गुहार लगाई है।

हरियाणा में फतेहाबाद के भूना क्षेत्र के गांव में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यम स्कूल की 11वीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। छात्रा के लापता होने के बाद नानी ने पुलिस को शिकायत दी। कार्रवाई नहीं होने पर नानी ने अब एसपी से गुहार लगाई है। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी दोहती किसी मुसीबत में फंसी हो सकती है। आपकी महिला पुलिस अधिकारी मुझे ही धमकती है। उन्होंने एसपी से अपनी लापता नाबालिग दोहती को तलाशने की मांग की, ताकि किसी अनहोनी से उसे बचाया जा सके।

नरेंद्र उर्फ रमलू पर शंक

दोहती अपने बुजुर्ग नाना-नानी के पास रहकर पढ़ाई कर रही है। बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि उनकी दोहती 11वीं क्लास में पढ़ती है। सात अक्टूबर को वह घर से स्कूल के लिए निकली थी। जब देर शाम तक वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की तो पता चला कि वह स्कूल पहुंची ही नहीं। जान पहचान के लोगों से संपर्क करने पर भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। बुजुर्ग दंपत्ति ने कहा कि उन्हें शक है कि उनकी दोहती के गुम होने के पीछे नरेंद्र नार उर्फ रमलू का हाथ हो सकता है। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को भी दी।

हररोज काट रहे थाने के चक्कर

पुलिस की कार्रवाई से खफा बुजुर्ग महिला ने अपनी दोहती की खोजबीन के लिए एसपी से गुहार लगाई। महिला ने एससी से कहा कि उनकी दोहती किसी मुसीबत में फंसी हो सकती है। वह हररोज थाने के चक्कर काट रही है। जिम्मेदार महिला पुलिस अधिकारी कभी गाड़ी न होने तो कभी कोई और बहाना बनाकर अक्सर उसे ही धमकाती है। बुजुर्ग दंपति ने पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद से जांच में तेजी लाने व संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की मांग की है, ताकि कोई अनहोनी होने से पहले उनकी दोहती को ढूंढा जा सकते।

संभावित ठिकानों पर दी जा रही दबिश

इस मामले में पुलिस महिला अधिकारी ने लापरवाही और धमकाने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि जैसे ही शिकायत मिली, तुरंत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की टीमें छात्रा की तलाश में जुटी हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गाड़ी नहीं होने या परिजनों को धमकाने जैसी बातें निराधार हैं। फिलहाल छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजन उसकी सकुशल वापसी की आस लगाए बैठे हैं और प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story