Arvind Sharma: मंत्री अरविंद शर्मा मामले में रिश्वत लेते यूट्यूबर रंगे हाथ गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी

YouTuber Arun Arrest
X

जेल मंत्री अरविंद शर्मा केस में यूट्यूबर गिरफ्तार।

Arvind Sharma PA Controversy: जेल मंत्री अरविंद शर्मा के मामले में आरोपी यूट्यूबर को अरेस्ट कर लिया गया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Arvind Sharma PA Controversy: हरियाणा के जेल मंत्री अरविंद शर्मा के निजी सचिव (PA) के मामले में यूट्यूबर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस जांच में पता लगा है कि यूट्यूबर ने मंत्री की राजनीतिक छवि बिगाड़ने की धमकी देने के नाम पर 15 लाख रुपये मांगे थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यूट्यूबर पर लगे ये आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले को लेकर जेल मंत्री अरविंद शर्मा के PA ने यूट्यूब अरुण के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि यूट्यूबर अरूण ने चैनल K9 का संपादक है। PA का आरोप था कि यूट्यूबर अरूण की ओर से मंत्री अरविंद शर्मा के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ की झूठी खबर फैलाने की धमकी दी जा रही है। इस मामले को बंद करने के लिए आरोपी ने 15 लाख रुपये मांगे थे, लेकिन 1.20 लाख रुपये में डील फाइनल हुई थी।

1.20 लाख रुपये रिश्वत लेते अरेस्ट
अरविंद शर्मा के PA की शिकायत के बाद इस मामले को पंचकूला पुलिस की साइबर थाना को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि आरोपी अरूण साजिश के तहत मंत्री की छवि बिगाड़ने की कोशिश की है। इसके बाद साइबर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्लान बनाया। इस प्लान के तहत मंत्री को पुलिस ने रिश्वत की पहली किश्त 1.20 लाख रुपये लेते हुए यूट्यूबर आरोपी को सोनीपत के गोहाना से अरेस्ट कर लिया है।

नवीन जयहिंद ने कसा तंज

बता दें कि इस मामले में मंत्री की कोठी में उनके कर्मचारी पर छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर महिला ने भी बयान दिया है। महिला का कहना है कि उसके साथ किसी तरह छेड़छाड़ नहीं हुई है, PA और उसके बीच काम को लेकर बहस हुई थी। दूसरी तरफ मंत्री अरविंद शर्मा केस को लेकर पूर्व AAP नेता नवीन जयहिंद ने सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अब हनी ट्रैप के बाद मनी ट्रैप आ गया है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस का कहना है कि यूट्यूबर अरुण की गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया है कि इस मामले में दूसरे लोगों का भी नाम सामने आया है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story