नूंह नकली डीएपी का खेल: डीएपी की कट्टों में भरी जा रही थी पोटाश, 420 कट्टे बरामद

Nhu.
X

नूंह में छापेमारी के दौरान मिले नकली डीएपी खाद के कट्टे।

डीएपी में मिलावट के लिए डीएपी के बैगों में भरी जा रही थी पोटाश खाद, नूंह की अरावली कॉलोनी में सीएम फ्लाइंग व कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई


हरियाणा के नूंह में सीएम फ्लाइंग व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावटी डीएपी की बड़ी खेप बरामद की है। आरोपी डीएपी के बैगों में पोटाश की खाद भरकर किसानों को चूना लगा रहे थे। प्लाट व ट्रक के अंदर पौटाश ऐस दानेदार (बलरामपुर चीनी मील लिमिटेड) के 420 भरे हुये कटटे मिले। इसके अलावा 575 कटटे खाली मिले तथा भारतीय जन उरर्वक पजियोजना (भारत डीएपी) के 84 कटटे भरे हुये मिले व 15 कटटे खाली मिले तथा कटटों की सिलाई करने के लिये मशीन मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अरावली कॉलोनी में चल रहा था मिलावट का खेल

नूंह की अरावली कॉलोनी में डीएपी में मिलावट का खेल खेला जा रहा था। पुलिस ने नियाज मोहम्मद के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई से क्षेत्र के खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।

पोटाश से भरे 420 कट्टे मिले

सीएम फ्लाइंग व कृषि विभाग की संयुक्त छापेमारी में टीम को मौके पर बलरामपुर चीनी मिल के ट्रक व मिल में दानेदार पोटाश से भरे 420 कट्टे मिले। प्लांट से भारत डीएपी से भरे 84 व 590 कट्टे खाली मिले। प्लांट से टीम ने कट्टों की सिलाई करने वाली मशीन व अन्य सामान भी मिला। कार्रवाई मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी की टीम से निरीक्षक राजेश कुमार, अजीत सिंह क्वालिटी कन्ट्रोल इंसपेक्टर कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने की। पुलिस ने नियाज मोहम्मद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

बिजाई सीजन में किसानों को बेचने का था प्लान

अब जल्द ही सरसों, गेहूं की बिजाई का सीजन शुरू होने वाला था। आरोपी नियाज मोहम्मद सीजन से पहले बड़ी मात्रा में नकली डीएपी की खेप तैयार कर रहा था, ताकि सीजन के दौरान खाद की मारा-मारी में नकली खाद आसानी से किसानों को बेचा जा सके। संयुक्त जांच टीम को प्लाट के बाहर से ट्रक नम्बर एच.आर - 55 एक्यू - 6257 खडा हुआ मिला। जिसमें पौटाश ऐस दानेदार कटटे भरे हुये थे। प्लाट व ट्रक के अंदर पौटाश ऐस दानेदार (बलरामपुर चीनी मील लिमिटेड) के 420 भरे कटटे बरामद किए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story