Skeleton Found Chandigarh: चंडीगढ़ के जंगल में मिला मानव कंकाल, इलाके में मचा हड़कंप

Human skeleton found chandigarh
X

चंडीगढ़ में मिला नर कंकाल।

Skeleton Found Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्टर-44 में शनिवार की शाम को एक व्यक्ति का कंकाल मिलने से इलाके से सनसनी फैल गई। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Skeleton Found Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्टर-44 में स्थित पेट्रोल पंप के पास जंगल में शनिवार की शाम को एक व्यक्ति का कंकाल मिलने स इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने शव के पास से एक बैग और एक जोड़ी जूतें बरामद किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, फिलहाल हत्या के एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को क्या बताया ?
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शव के पास से एक आधार कार्ड भी मिला है, जिसके आधार पर मृतक की पहचान बुड़ैल का रहने वाले 50 साल के राजेंद्र वर्मा के तौर पर हुई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की जिसमें कौशल वर्मा ने बताया, कि शनिवार की शाम को वह सेक्टर-44 पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था, तभी उसे पास के जंगल से तेज बदबू आई और जब वह जंगल के भीतर गया, तो कौशल ने वहां पर एक नर कंकाल देखा। जिसके बाद कौशल ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद जसविंदर, थाना 34 प्रभारी सतिंदर पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल और कंकाल के पास से सबूत इकट्ठे किए और बाद में कंकाल को मोर्चरी में रखवा दिया है।

मृतक के गांव पहुंची पुलिस
बता दें कि सेक्टर-34 की पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस मृतक के पास से मिले कुछ कपड़े, जूते के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस मृतक के बुड़ैल गांव पहुंची, जहां उन्होंने राजेंद्र के नाम से पूछताछ की ताकि किसी भी तरह से मृतक के बारे में कोई सुराग या सूचना मिल सके। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक की पहचान के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग भी करवाई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story