ठंड का असर: हरियाणा में कल से स्कूलों का समय बदला, अब 9:30 बजे खुलेंगे, जानें डबल शिफ्ट का नया नियम

हरियाणा में स्कूलों का समय बदला।
हरियाणा में बढ़ती ठंड और मौसम में आए बदलाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कल यानी 15 नवंबर से राज्य के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया जा रहा है। अब स्कूलों की शुरुआत डेढ़ घंटे की देरी से होगी।
नए आदेशों के अनुसार स्कूल अब सुबह 9:30 बजे लगेंगे और छुट्टी दोपहर 3:30 बजे होगी। पहले स्कूल का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक था। यह बदलाव विशेष रूप से बच्चों को सुबह की कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए किया गया है। शिक्षा विभाग ने इन बदलावों के संबंध में विस्तृत आदेश जारी कर दिए हैं, जिनका पालन करना सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य होगा।
डबल शिफ्ट वाले स्कूलों के लिए भी नया टाइम-टेबल
जिन स्कूलों में दो शिफ्टों में कक्षाएं संचालित होती हैं, उनके समय में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पहली शिफ्ट का समय अब सुबह 7:55 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। पहले यह समय सुबह 7 बजे से 12:30 बजे तक होता था। दूसरी शिफ्ट की कक्षाएं दोपहर 12:40 बजे शुरू होंगी और शाम को 5:15 बजे समाप्त होंगी। यह स्पष्ट बदलाव यह सुनिश्चित करता है कि दोनों शिफ्टों के छात्र भी अत्यधिक ठंड के समय स्कूल आने से बच सकें।
आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई
स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी किए गए पत्रों में सभी विद्यालयों को इन आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। नारनौल में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि 15 नवंबर से 15 फरवरी तक सभी राजकीय (सरकारी) और अराजकीय (गैर-सरकारी) विद्यालयों को नए समय का पालन करना होगा।
पत्र में आगे कहा गया है कि यदि किसी अभिभावक या विद्यार्थी से कोई शिकायत प्राप्त होती है, या औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) के दौरान कोई भी स्कूल आदेशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो संबंधित स्कूल का मामला उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। उल्लंघन के परिणामस्वरूप विभागीय और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए सीधे तौर पर विद्यालय का मुखिया जिम्मेवार होगा। यह चेतावनी निजी स्कूलों पर विशेष रूप से लागू होती है, जिनका औचक निरीक्षण किया जाएगा।
वायु प्रदूषण के कारण कुछ जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित
हरियाणा में तापमान के साथ-साथ वायु प्रदूषण (AQI) की समस्या भी गंभीर बनी हुई है, जिसके कारण कुछ जिलों में स्कूल के समय में बदलाव के बजाय छुट्टियां घोषित की गई हैं। जींद जिले में बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकारी और निजी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से अवकाश घोषित कर दिया गया है। जींद के उपायुक्त (DC) मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिले का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 418 दर्ज किया गया है, जो 'अत्यंत गंभीर श्रेणी' में आता है। अगले आदेश आने तक स्कूलों में छुट्टियां जारी रहेंगी।
गुरुग्राम में हाइब्रिड मोड में पढ़ाई
दिल्ली-NCR से सटे गुरुग्राम में भी प्रदूषण को देखते हुए महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा पांचवीं तक) में अब हाइब्रिड मोड में पढ़ाई होगी। इसका अर्थ है कि कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से संचालित होंगी। माता-पिता को यह सुविधा दी गई है कि वे अपनी सुविधा और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए शिक्षण का तरीका चुन सकें।
हरियाणा सरकार का यह कदम राज्य के छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में उठाया गया है, ताकि वे ठंड और जहरीले प्रदूषण दोनों के प्रकोप से बच सकें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
