नारनौल में बदमाशों का आतंक: रिटायर्ड कैप्टन से मारपीट कर पत्नी से मंगलसूत्र व चूड़ियां लूटीं

Retired Army Captain assault narnaul
X

राजस्थान के रिटायर्ड आर्मी कैप्टन से नारनौल में थार सवार युवकों ने मारपीट कर लूटपाट की।

हरियाणा के नारनौल में राजस्थान के एक रिटायर्ड कैप्टन से थार सवार युवकों ने मारपीट की। बदमाशों ने उनकी पत्नी का मंगलसूत्र और चूड़ियां भी लूट ली। जानें क्या था विवाद।

नारनौल में बदमाशों का आतंक : महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां थार सवार बदमाशों ने सेना से रिटायर्ड कैप्टन व उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर सोने के जेवरात लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गाड़ी रोककर रास्ते पूछने पर हुआ विवाद

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव बड़ी पचेरी निवासी रिटायर्ड कैप्टन महेंद्र सिंह अपनी पत्नी और एक परिचित युवक के साथ कार से महेंद्रगढ़ के गांव झगड़ोली में शोकसभा में शामिल होने के बाद जयपुर लौट रहे थे। रास्ता भटक जाने पर वे नांगल चौधरी क्षेत्र के अकबरपुर से भुंगारका की तरफ चले गए। इसी दौरान उन्होंने एक ट्रक चालक से सही मार्ग पूछने की कोशिश की। उसी समय पीछे से आ रही एक थार गाड़ी का चालक लगातार हॉर्न बजाने लगा।

मारपीट कर जेवर व मंगलसूत्र लूटा

कैप्टन ने गाड़ी को किनारे लगाया तो थार सवार युवकों ने उनकी कार को रोक लिया। देखते ही देखते हमलावरों ने कैप्टन और उनकी पत्नी पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने कैप्टन की पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र और हाथों से चूड़ियां उतार लीं। वारदात के बाद पीड़ित दंपति स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचे और फिर पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी

महेंद्रगढ़ पुलिस ने कैप्टन महेंद्र सिंह की लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story