राजस्थान की महिला से दुष्कर्म: नारनौल में शर्मसार कर देने वाली वारदात, नशीला पानी पिलाकर किया बेसुध

हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक नशे की शिकार महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजस्थान निवासी पीड़िता ने अपने परिचित पर पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने और फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ पूरी रात दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यह वारदात नारनौल थाना क्षेत्र में हुई, जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को आगे की जांच के लिए नारनौल पुलिस को सौंप दिया है।
बैंक से शुरू हुई थी जान-पहचान
पीड़िता राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले के खुन्दरोठ गांव की रहने वाली है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका एक्सिस बैंक, अटेली में एक खाता होल्ड हो गया था। इसी खाते को खुलवाने के लिए वह 28 अक्टूबर को अटेली पहुंची। वहां उसने अपने परिचित पटीकरा निवासी नित्यानंद को फोन किया। आरोपी तुरंत बोलेरो गाड़ी लेकर बैंक पहुंचा और उसे साथ चलने के लिए कहा। पीड़िता को यह विश्वास था कि परिचित होने के नाते नित्यानंद उसकी बैंक संबंधी समस्या सुलझाने में मदद करेगा।
पानी में नशा मिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म किया
पीड़िता के अनुसार नित्यानंद ने उसे दुकान दिखाने के बहाने बोलेरो में बैठाया। पहले वह उसे उदयपुरवाटी माता मंदिर ले गया, जहां दोनों ने कुछ समय बिताया और बंदरों को खाना खिलाया। इसके बाद आरोपी उसे नारनौल बाईपास के पास एक नए होटल की तरफ ले जाने लगा। रास्ते में जब महिला ने खाना खाते समय पानी मांगा तो नित्यानंद ने उसे पानी की बोतल दी। महिला ने जैसे ही वह पानी पिया, वह बेहोश हो गई। पीड़िता का आरोप है कि पानी में नशीला पदार्थ मिलाया गया था, ताकि वह विरोध न कर सके।
पूरी रात बोलेरो में रखा
जब अगली सुबह पीड़िता को करीब साढ़े चार बजे होश आया तो उसने खुद को बोलेरो गाड़ी में निर्वस्त्र पाया। होश आते ही महिला को समझते देर नहीं लगी कि उसके साथ क्या हुआ है। उसने आरोप लगाया कि नित्यानंद ने उसकी बेहोशी का फायदा उठाते हुए पूरी रात उसके साथ दुष्कर्म किया। यह वारदात न केवल जघन्य थी बल्कि आरोपी ने पीड़िता को डराने-धमकाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा।
जान से मारने की धमकी देकर फरार
पीड़िता ने बताया कि होश में आने पर नित्यानंद ने उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने सख्त लहजे में कहा कि अगर उसने इस वारदात के बारे में किसी को बताया तो उसके परिणाम बहुत बुरे होंगे। धमकी देने के बाद, आरोपी पीड़िता को पटीकरा के खेतों में छोड़कर मौके से फरार हो गया। बेसुध और डरी हुई महिला ने किसी तरह खुद को संभाला और पुलिस तक पहुंचने का फैसला किया।
जीरो एफआईआर और पुलिस जांच शुरू
पीड़िता ने यह शिकायत राजस्थान के थाना माढण, जिला कोटपुतली-बहरोड़ में दर्ज कराई। चूंकि दुष्कर्म की घटना हरियाणा के नारनौल थाना क्षेत्र में हुई थी, इसलिए राजस्थान पुलिस ने नियमानुसार जीरो एफआईआर दर्ज की और आगे की कार्रवाई के लिए केस को पुलिस थाना शहर नारनौल, जिला महेंद्रगढ़ को भेज दिया है।
नारनौल पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और आरोपी नित्यानंद की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
