नेशनल पंचायत अवार्ड: महेंद्रगढ़ की 3 पंचायत हुई चयनित, राष्ट्रपति 11 दिसंबर को करेंगी सम्मानित 

Manju Yadav Sarpanch Majra Kalan. Karambir Sarpanch Garhi. Nisha Nihlawas Sarpanch.
X
मंजू यादव सरपंच माजरा कलां। कर्मबीर सरपंच गढ़ी। निशा निहलावास सरपंच। 
महेंद्रगढ़ की तीन पंचायत राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए चयनित की गई। 11 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीनों पंचायत के मुखिया को सम्मानित करेंगी।

महेंद्रगढ़: जिले के तीन गांवों के मुखियां को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। नई दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में 11 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान गांव माजरा कलां, निहलावास व गढ़ी की सरपंच को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान को लेकर जिले में खुशी का माहौल है। इन पंचायतों को स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, पंचायत में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे, सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन के साथ पंचायत, महिला-हितैषी पंचायत की थीम के लिए किए गए विशेष कार्यों के लिए चयन किया गया है।

ईमानदारी से विकास कार्यों को धरातल पर उतारा

गांव माजरा कलां की सरपंच मंजू यादव ने बताया कि ईमानदारी से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए उनका चयन किया गया है। यह उपलब्धि व्यक्तिगत के साथ- साथ पूरी पंचायत के लिए गौरव की बात है। उनके कार्यकाल में प्रदेश सरकार की ओर से जो बजट मिला था, उसका शत-प्रतिशत सही उपयोग किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) की ओर से ग्रामीणों के लिए पेयजल सप्लाई पर विशेष ध्यान दिया है तथा अन्य विकास कार्य भी प्राथमिकता के साथ कराए गए है।

2200 आबादी में पहुंचाया पीने का पानी

गांव गढ़ी के सरपंच (Sarpanch) कर्मबीर ने बताया कि उनके सरपंच बनने से पहले गांव में पीने का पानी की बहुत समस्या थी। उन्होंने अपना कार्यकाल संभालते ही गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने पर विशेष फोकस रखा। गांव में करीब 4 कैनाल जमीन पर 2.45 करोड़ रुपए की लागत से बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण कराया। जल्द ही ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिलना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा गांव शिवधाम व अन्य विकास कार्य भी प्राथमिकता के साथ कराएं।

युवाओं के खेल स्टेडियम व पेयजल के लिए किया कार्य

गांव निहलावास की सरपंच निशा ने बताया कि उनके कार्यकाल में गांव में युवाओं के लिए खेलने के लिए 4 एकड़ में खेल स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। पहले उनके गांव डेरोली अहीर से पीने का पानी आता है। लंबी लाईन होने के कारण अक्सर गांव में पीने के पानी की समस्या रहती है। उनके कार्यकाल में गांव में एक पंचायती ट्यूबवेल का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा अंबेड़कर भवन, सती माता मंदिर, शमशान घाट, विधायक कोटे से सड़क का निर्माण कार्य भी कराया गया है। इसके अलावा दो जोहड़ों में नहरी पानी भी पहुंचाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story