महेंद्रगढ़ में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या: डीजे पर नाचते समय हुई कहासुनी, दूल्हे के चाचा को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

File photo of deceased Indrajit Singh.
X
मृतक इंद्रजीत सिंह का फाइल फोटो।
महेंद्रगढ़ में विवाह समारोह के दौरान डीजे पर नाचते समय वर पक्ष में आपसी झगड़ा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी।

महेंद्रगढ़: गांव कलवाड़ी में विवाह समारोह के दौरान डीजे पर नाचते समय वर पक्ष में आपसी झगड़ा हो गया। शादी में शामिल होकर वापस अपने गांव रातांकलां में पहुंचने वाले थे, बीच रास्ते में ही वर पक्ष से जुड़े दोनों पक्षों में फिर विवाद (Dispute) हो गया। इस घटनाक्रम में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में घायल पिता ने दम तोड़ दिया। जिसकी मौत हुई, वह रिश्ते में दूल्हे का चाचा लगता है। इस मौत के बाद घर में खुशियों की जगह मातम छा गया। अटेली पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

डीजे पर नाचने के दौरान हुई कहासुनी

मृतक के बेटे प्रशांत ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि शुक्रवार को उसके ताऊ के लड़के की बारात में गांव कलवाड़ी गए थे। उसके साथ भाई निकेश व पिता इंद्रजीत के अलावा गाड़ी में सोनू, पंकज एकसाथ गए थे। बारात में डीजे पर नाचते समय पिता के साथ नवीन व अमरीत की कहासुनी हो गई। उसके बाद सभी करीब रात्रि करीब साढे 11 बजे अपने घर के लिए आ रहे थे। गांव रातां के समीप गढ़ी रोड पर सामने से नवीन, अनूप, अमरीत, अभिषेक, अमित, देवेन्द्र उतरे तथा उनकी गाड़ी रूकवाकर हाथ में लिए लाठी डंडों से इंद्रजीत, निकेश व उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

हमले में गंभीर रूप से हुए घायल

प्रशांत ने बताया कि मारपीट के दौरान भाई निकेश के सिर पर चोट लगने से खून निकल रहा था। वहीं पिता इंद्रजीत को लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटा। इंद्रजीत बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में पिता को उपचार के लिए अटेली अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल निकेश को हायर सेंटर रेफर किया। मारपीट करने से पूर्व हमलावरों ने घर पर जाकर उनके मकान के शीशे तोड़े और सामान घर के बाहर फेंक दिया। साथ ही उसकी माता के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

क्या कहते है थाना प्रभारी

थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपितों को कानून के तहत गिरफ्तार कर अदालत (Court) में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story