नारनौल में दुकानदार पर जानलेवा हमला: आरोपी ने रंगदारी मांगते हुए दुकान में की तोड़फोड़, 50 हजार छीनी नगदी 

The attacker attacking the shopkeeper with a rod and going to break the glass of another shop.
X
दुकानदार पर रॉड से हमला करते हमलावर व दूसरी दुकान के शीशे तोड़ने जाता हमलावर। 
नारनौल में हमलावरों ने एक दुकान में घुसकर दो भाईयों से रंगदारी मांगते हुए जानलेवा हमला कर दिया। दुकान में तोड़फोड़ करते हुए 50 हजार की नगदी छीन ली।

नारनौल: शहर में नलापुर चौराहे पर वीरवार रात को हमलावरों ने एक दुकानदार से मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की। यह वारदात गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। शुक्रवार यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया। जिसमें हमलावर लोहे की रॉड से दुकानदार से गाली गलौच करते हुए उसे पीटते और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे है। पीड़ित दुकानदार ने सिटी पुलिस को रंगदारी मांगने और दुकान से 50 हजार रुपए निकालने की शिकायत दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

दुकान में घुसकर मांगी रंगदारी

मौहल्ला प्राणपुरा वासी सोनू सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने नलापुर में दुकान की हुई है। वीरवार शाम करीब सवा आठ बजे वह अपने भाई कुलदीप के साथ दुकान पर था। उस वक्त नितिन जैन दुकान पर 50 हजार रुपए देकर गया था। उसी समय तीन युवक शाहरूख, रोहित व विशाल आए और रंगदारी (Extortion) मांगने लगे। जब उन्हें रंगदारी देने से मना किया तो उन्होंने अपने हाथ में ली हुई लोहे की रॉड से दोनों भाईयों को मारने की कोशिक की। वह खुद वहां से भाग गया। आरोपियों ने दुकान का सारा सामान सड़क पर गिरा दिया तथा तोड़ फोड़ शुरू कर दी। दुकान में रखे 50 हजार रुपए उठा लिए व लोहे की रॉड से भाई कुलदीप को मारने लगे।

पुलिस की गाड़ी का सायरन सुन भागे आरोपी

सोनू सैनी ने बताया कि आरोपियों ने कुलदीप को घायल कर दिया। उसने वारदात के बारे डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर तीनों आरोपित बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। साथ ही धमकी दी कि अब तो बच गए, लेकिन दोबारा फिर आएंगे। पीड़ित दुकानदार ने मांग की कि परिवार की जान माल की रक्षा की जाए और तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story