पार्षदों के धरने ने लिया नया मोड़: भूख हड़ताल पर बैठे युवक ने धारण की बापू की वेशभूषा, कल रहेंगे बाजार बंद 

Raising slogans during the protest. Councillor representative Chetan Yadav lying down in Mahatma Gan
X
धरने के दौरान नारेबाजी करते हुए। महात्मा गांधी की वेशभूषा में लेटा पार्षद प्रतिनिधि चेतन यादव। 
महेंद्रगढ़ में भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद प्रतिनिधि चेतन यादव की हालत खराब है, जिसके बावजूद उन्होंने महात्मा गांधी की वेशभूषा पहनकर विरोध प्रकट किया। 

Mahendragarh: शहर के पार्षदों की ओर से विकास कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने के सर्मथन में रविवार को बाजार बंद रहेगा। पार्षदों की ओर से बाजार बंद कराने को लेकर रणनीति बनाई जा रही हैं। पार्षदों की ओर से व्यापारियों से बाजार बंद रखने की अपील की जा रही हैं। वहीं एसोसिएशन के प्रधानों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उधर, भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद प्रतिनिधि चेतन यादव की हालत खराब है, जिसके बावजूद उन्होंने महात्मा गांधी की वेशभूषा पहनकर विरोध प्रकट किया।

29 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पार्षद

बता दें कि शहर के सभी पार्षदों की ओर से शहर में विकास कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर 29 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा हैं। वहीं वार्ड नंबर दो पार्षद प्रतिनिधि चेतन यादव अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है। पार्षद प्रतिनिधि चेतन यादव छठे दिन भी भूख हड़ताल पर रहें। पार्षद प्रतिनिधि का लगातार वजन कम होता जा रहा है। वहीं शहर के वार्ड नंबर 9 के पार्षद देवेंद सैनी भी दूसरे दिन भूख हड़ताल पर रहे। शनिवार को नगर पालिका उपप्रधान मंजू कौशिक व वार्ड नंबर एक की महिला पार्षद सरिता राठी भी एकदिवसीय भूख हड़ताल पर रहीं। रविवार को भी दो पार्षद भूख हड़ताल पर रहेंगे। जिला प्रशासन की ओर से अभी तक भूख हड़ताल पर बैठे किसी भी पार्षद की सुध नहीं ली गई।

गांधी की वेशभूषा में रहेंगे पार्षद प्रतिनिधि

भूख हड़ताल पर बैठे वार्ड नंबर दो पार्षद प्रतिनिधि चेतन यादव ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कर ली। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, वह इसी वेशभूषा में रहेंगे तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों के अनुसार उनका धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक जारी रहेगा। पार्षद प्रतिनिधि चेतन यादव शनिवार को छठे दिन भूख हड़ताल पर रहे। बताया जा रहा है कि यह जिला की अब तक की सबसे लंबी भूख हड़ताल हैं। आज से पहले इतने दिन तक जिला में कोई भी भूख हड़ताल पर नहीं रहा। वहीं अभी तक पार्षद प्रतिनिधि चेतन यादव का 14 किलो वजन कम हो चुका हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story