नारनौल में टोल प्लाजा पर हमला: बहरोड-नारनौल के बीच जखराना टोल पर हुई तोड़फोड़, टोल कर्मी घायल 

Rajasthan police standing at the toll plaza after the incident. Photo of the vandalism at the booth.
X
वारदात के बाद टोल प्लाजा पर खड़ी राजस्थान पुलिस। बूथ पर की गई तोड़फोड़ की तस्वीर। 
नारनौल में बार्डर के पास राजस्थान सीमा में बहरोड़-नारनौल स्टेट हाईवे के जखराना टोल प्लाजा पर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी।

Narnaul: जिला के बार्डर के पास राजस्थान सीमा में बहरोड़-नारनौल स्टेट हाईवे के जखराना टोल प्लाजा पर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी। इस वारदात में टोल प्लाजा के कर्मचारी दीपू सिंह चौहान वासी बर्डोद के दोनों हाथों में गंभीर चोट होने के साथ ही पैरों में भी चोट आई है। बदमाशों ने लोहे की रॉड, पाइप और डंडों से बेरहमी से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। घटना सोमवार शाम करीब 4:15 बजे की है। सूचना पाकर राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में सीसीटीवी खंगाल रही है।

बदमाशों ने मुंह पर बांध रखा था नकाब

घायल दीपू सिंह चौहान ने बताया कि गाड़ी में 10 से 12 लोग सवार होकर आए थे। दो व्यक्ति गाड़ी में लटक रहे थे। सभी ने मुंह पर नकाब बांधा हुआ था। बदमाश रॉन्ग साइड से गाड़ी लेकर आए। आते ही टोल प्लाजा के बूथों पर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। उन्हें रोका तो हमला कर मारपीट की गई। ऐसे में टोल कर्मियों के बीच भगदड़ मच गई। वे जान बचाकर भागे। बदमाशों ने टोल बूथ तोड़ने के साथ-साथ वहां लगे हुए सीसीटीवी भी तोड़ दिए। मोबाइल भी तोड़ दिया। टोल पर रखा हुआ सामान फैला दिया। करीब पांच लाख रुपए की नगदी भी लूटकर ले गए।

पुलिस मामले में कर रही जांच पड़ताल

टोल प्लाजा पर बदमाशों द्वारा मचाए गए आतंक को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर बहरोड़ सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए। पुलिस ने टोल प्लाजा का निरीक्षण करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। बदमाशों ने करीब 15-20 मिनट तक टोल पर तोड़फोड़ की, जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है। पुलिस मामले में बदमाशों की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story