दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद: नाबालिग का अपहरण कर बनाया था हवस का शिकार, 1 लाख 70 हजार रुपए लगाया जुर्माना 

Punishment for the accused of rape.
X
दुष्कर्म के दोषी को सजा। 
नारनौल में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने दोषी को 20 साल कठोर कारावास व 1 लाख 70 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

नारनौल: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया। अदालत ने दोषी को 20 वर्ष कठोर कारावास व एक लाख 70 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना राशि जमा करने पर दोषी को अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। दोषी ने एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया था, जिसमें अब कोर्ट ने सजा सुनाई है।

जबरन किया था दुष्कर्म

पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि मामले के अनुसार 29 नवम्बर 2019 को नाबालिग के परिजनों ने थाना कनीना में मामला दर्ज करवाया था। इसमें आरोपित द्वारा नाबालिग को जबरन अपने साथ ले जाने के आरोप लगाए थे। इस संबंध में थाना कनीना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद नाबालिग पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष ब्यान करवाए गए तथा जांच इकाई द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्यों का आंकलन कर केस में प्रभावी कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख पेश किया। मामले की सुनवाई केपी सिंह स्पेशल कोर्ट, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट, पॉक्सो की अदालत में हुई।

इन धाराओं में हुई सजा

केपी सिंह स्पेशल कोर्ट, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट, पॉक्सो की कोर्ट ने आरोपित शमशेर वासी बहु झोलरी झज्जर को दोषी करार देते हुए धारा 363 के तहत पांच वर्ष कठोर कारावास की सजा, धारा 366ए के तहत 10 वर्ष कठोर कारावास व छह पॉक्सो एक्ट के तहत 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा तथा एक लाख 70 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। जुर्माना राशि न भरने पर दोषी को अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story