नारनौल: जगद्गुरु रामभद्राचार्य की रामकथा की अभेद्य सुरक्षा, 30 तक जुटेंगे श्रद्धालु, RSS प्रमुख भागवत समेत कई CM आएंगे

Jagadguru Rambhadra charya
X

नारनौल में जगद्गुरु रामभद्राचार्य का स्वागत करते आयोजक व भक्त। 

जगद्गुरु रामभद्राचार्य प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक कथा सुनाएंगे, इस धार्मिक आयोजन में RSS प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम नायब सैनी सहित कई राज्यों के राज्यपालों के शामिल होने की संभावना है।

हरियाणा के नारनौल स्थित जौरासी धाम के श्याम मंदिर परिसर में आज 24 जनवरी से नौ दिवसीय भव्य रामकथा और 151 कुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ का श्रीगणेश होने जा रहा है। इस आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कथा शुरू होने से एक दिन पहले शुक्रवार को शहर में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें संतों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। यह धार्मिक अनुष्ठान 30 जनवरी तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य अपने मुखारविंद से अमृत वर्षा करेंगे।

30 एकड़ में बना वाटरप्रूफ पंडाल

आयोजन के लिए जौरासी गांव में लगभग 30 एकड़ भूमि पर एक विशाल और आधुनिक वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है। कड़ाके की ठंड और संभावित बारिश को देखते हुए पूरे पंडाल को सुरक्षित कवर किया गया है। यहां करीब 35 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की क्षमता है। प्रवेश व्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल रखा गया है, केवल उन लोगों को ही एंट्री मिलेगी जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 7 अलग-अलग रंगों के पास जारी किए गए हैं, जिन्हें प्रतिदिन के हिसाब से बदला जाएगा।

मोहन भागवत और कई मुख्यमंत्री होंगे शामिल

इस आयोजन की अतिथि सूची बेहद प्रभावशाली है। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत मुख्य रूप से शामिल होंगे। इनके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी न्योता भेजा गया है। साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के राज्यपालों सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के भी यहां पहुंचने की प्रबल संभावना है।

15 किलोमीटर के दायरे में पुलिस बल तैनात

जगद्गुरु रामभद्राचार्य शुक्रवार को ही विशेष चार्टर्ड प्लेन से बाछोद एयरस्ट्रिप पहुंच चुके हैं। कथा स्थल तक महंगी लग्जरी गाड़ियों जैसे डिफेंडर और रेंज रोवर के काफिले में पहुंचेंगे। सुरक्षा के लिहाज से नारनौल-निजामपुर रोड के 15 किलोमीटर के दायरे में पुलिस बल तैनात है। 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सरकारी पुलिस के अलावा आयोजकों ने निजी बाउंसर और सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए हैं।

30 जनवरी तक रूट डायवर्ट

भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 30 जनवरी तक नारनौल से निजामपुर मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। निजामपुर जाने वाले छोटे वाहनों को मांदी के रास्ते भेजा जा रहा है, जबकि भारी वाहनों को नेशनल हाईवे 148-बी का उपयोग करने की सलाह दी गई है। पार्किंग के लिए भी 6 अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं ताकि जाम की स्थिति न बने।

आयोजन का जिम्मा 'आर्यावर्त सेवा न्यास चित्रकूट' ने उठाया

इस आयोजन का जिम्मा 'आर्यावर्त सेवा न्यास चित्रकूट' ने उठाया है। इसके संस्थापक और अध्यक्ष हरियाणा के प्रमुख माइनिंग कारोबारी विनीत पिलानिया हैं। संस्था ने पिछले तीन महीनों से दिन-रात मेहनत करके इस आयोजन को भव्य रूप दिया है। गौरतलब है कि पिलानिया पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के चलते चर्चा में रहे थे, लेकिन वर्तमान में उनकी संस्था हरियाणा में अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कर रही है।

22 से अधिक भाषाओं के ज्ञाता हैं जगद्गुरु रामभद्राचार्य

जन्म से दृष्टिबाधित होने के बावजूद 22 से अधिक भाषाओं के ज्ञाता और पद्म विभूषण से सम्मानित जगद्गुरु रामभद्राचार्य सनातन धर्म के प्रखर वक्ता हैं। वे अपनी स्पष्टवादिता और ज्वलंत मुद्दों पर तीखी टिप्पणियों के लिए प्रसिद्ध हैं। नारनौल में उनकी कथा सुनने के लिए न केवल हरियाणा बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story