UG 2025 Admission: केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले के लिए 22 जुलाई तक करें आवेदन

Central University ug admission 2025
X

केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार। 

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल वीसी ने शुरू किया। सात पाठ्यक्रम में विद्यार्थी 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

UG 2025 Admission : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उपलब्ध स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने की। विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी यूजी)-2025 के अंतर्गत स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए आगामी 22 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कार्यक्रम

पोर्टल की शुरुआत करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने नए सत्र में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप युवाओं के अध्ययन-अध्यापन, अनुसंधान, नवाचार, कौशल विकास व रोजगार सृजन की दिशा में प्रयासरत है। पोर्टल की शुरुआत के अवसर पर विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।

सात स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध

विश्वविद्यालय में सीयूईटी के नोडल आफिसर डॉ. तेजपाल ढेवा ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई तक चलेगी। इस परीक्षा के आधार पर ही विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले करेगा। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 में सीयूईटी के अंतर्गत कुल 7 स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story