नारनौल-महेंद्रगढ़: रोडवेज बस ने बच्चे को कुचला, ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

मृतक किशोर आशीष का फाइल फोटो।
हरियाणा के नारनौल-महेंद्रगढ़ में नसीबपुर जेल के पास बस के कुलचने से नांगतिहाड़ी निवसी 12 साल के किशोर आशीष तथा नारनौल के पास ट्रक की चपेट में आने से कंपनी कर्मी की मौत हो गई। कंपनी कर्मी चितलांग निवासी 22 वर्षीय अभिषेक का शव हादसे से करीब 10 किलोमीटर दूर हाइवे पर मिला। पुलिस ने सूचना के बाद मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने जाते समय हादसा
जानकारी के अनुसार गांव नांगतिहाड़ी निवासी करीब 12 वर्षीय आशीष वीरवार शाम को करीब पांच बजे किसी अन्य युवक के साथ मोपेड पर सवार होकर गांव नसीबपुर में जेल के सामने बने पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए आया था। आशीष मोपेड पर पीछे बैठा हुआ था, जबकि दूसरा युवक मोपेड चला रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार रोडवेज ड्राइवर ने मोपेड को टक्कर मार दी टक्कर लगने से आशीष सड़क पर गिर गया। जबकि दूसरा लड़का सड़क से दूर जाकर गिरा। सड़क पर गिरने के बाद आशीष को बस ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों व राहगिरों ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा।
घटना स्थल से 10 किलोमीटर दूर मिला शव
गांव चितलांग निवासी पेंट कंपनी कर्मी 22 वर्षीय अभिषेक प्रमोद के साथ बुधवार रात कंपनी से घर आ रहा था। गांव लहरोदा के पास अचानक बाइक डिवाइडर से टकराई। जिससे अभिषेक रोड पर तथा प्रमोद दूसरी तरफ जाकर गिरा। आसपास के लोगों ने प्रमोद को अस्पताल पहुंचा दिया। हादसे से 10 किलोमीटर दूर गांव मंढाणा के पास हेमलेट पहने युवक का शव पड़ा होने की सूचना मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान चितलांग निवासी अभिषेक के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार युवक का शव हादसे बाद वहां गिर गया था। गिरने के बाद वहां से जा रहे एक अज्ञात ट्रक में वह उलझ गया। उलझता हुआ युवक का शव नेशनल हाइवे के बाइपास होते हुए मंढाणा गांव तक पहुंच गया। जहां पर गांव मंढाणा में ब्रेकर पर शव वहां गिर गया। मढ़ाणा व आसपास कोई बाइक नहीं मिला। पास लगे सीसीटीवी देखने पर एक लाल रंग के ट्रक में युवक उलझकर गिरता हुआ दिखाई दिया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
