महेंद्रगढ़ में विवाहिता ने लगाई फांसी: बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार करने पर भड़के पिता, केस दर्ज

गांव सिलारपुर में महिला की आत्महत्या का प्रतिकात्मक फोटो।
हरियाणा में महेंद्रगढ़ के गांव सिलारपुर में गृहक्लेश के चलते एक 28 वर्षीय विवाहित महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष के पहुंचने से पहले ही बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके बाद मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। अटली थाना पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कंपनी में काम करता है पति
गांव ढाणी कनीना निवासी मृतका एकता के पिता जयवीर ने पुलिस को बताया गांव सिलारपुर निवासी संदीप की शादी मई 2018 में ढाणा कनीना की एकता के साथ हुई थी। संदीप एक कंपनी में काम करता है तथा दोनों का एक चार साल का बेटा है। संदीप अपने पिता के साथ मिलकर अक्सर एकता को परेशान करता था। जिसे लेकर कई बार आमने सामने बैठकर मामले को निटपाया गया। इसके बाद भी संदीप व उसका परिवार अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जिससे परेशान होकर एकता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
उनकी जमीन के लिए करते थे परेशान
जयवीरने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसने अपनी बड़ी बेटी एकता सिलारपुर निवासी संदीप के साथ विवाहिता थी। संदीप व उसके पिता ओमप्रकाश अक्सर उनकी जमीन के चक्कर में एकता को परेशान करते थे। जिसे लेकर हमने कई बार संदीप व उसके परिवार को समझाया। बावजूद इसके वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। शुक्रवार सुबह नौ बजे उनको पता चला कि एकता की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही परिवार उनके सिलारपुर पहुंचा। जहां पहुंचने के बाद पता चला कि बिना पोस्टमार्टम के एकता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने पति एवं ससुर की ओर से परेशान करने के चलते एकता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की परिजनों ने सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
