मर्डर: मधुबन पुलिस अकादमी के पास चाकू घोंपकर कंपनीकर्मी युवक की हत्या

Ravi Karnal
X

मृतक रवि का फाइल फोटो। 

ड्यूटी खत्म कर साइकिल से घर जा रहे कंपनीकर्मी पर मधुबन अकादमी के पास चाकू से हमला कर दिया। दो तीन युवकों ने किया था हमला, फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हरियाणा के करनाल में मधुबन पुलिस अकादमी के पास बीती रात कंपनी कर्मी 21 वर्षीय युवक रवि की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। रवि कंपनी में दोपहर दो से रात 10 बजे तक की अपनी ड्यूटी खत्म कर साइकिल से अपने गांव सिरसी लौट रहा था। इसी दौरान मधुबन पुलिस अकादमी के पास उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मृतक के जीजा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो तीन युवक कर रहे थे हमला

रवि के जीता दीपू ने बताया कि जब रवि ओसवाल कंपनी में काम करता था। रात को ड्यूटी के बाद घर जा रहा था। जब वह हरियाणा पुलिस अकादमी के पीटीसी गेट के पास पहुंचा, तो दो-तीन युवकों ने रवि पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल रवि को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

अस्पताल जाते समय बताए नाम

दीपू ने बताय कि आसपास के लोगों ने डायल-112 पर सूचना दी। जिसके बाद ईआरवी-422 मौके पर पहुंची। पुलिस ने रवि को पहले अर्पणा अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान रवि ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया कि हमलावर दो-तीन युवक थे। हमला किस वजह से हुआ, इसके बारे में वह कुछ नहीं बता पाया।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

उन्होंने बताया कि रवि को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। मधुबन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मधुबन थाना प्रभारी गौरव पूनियान ने बताया कि पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के पकड़े जाने पर ही हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story