Crime News: पलवल में प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारी, फिर की आत्महत्या; 2 साल से था अफेयर

प्रतीकात्मक फोटो।
पलवल में सनकी प्रेमी का खूनी खेल : हरियाणा के पलवल जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां प्रेम संबंध में दरार आने के बाद एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। यह वारदात जिले के मानपुर गांव में दिनदहाड़े हुई, जब युवक देसी कट्टा लेकर युवती के घर में घुस गया। घटना के समय युवती की बहन भी घर पर मौजूद थी, जिसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
2 साल से था प्रेम संबंध, हाल ही में हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान गांव मानपुर निवासी रवि के रूप में हुई है, जबकि युवती का नाम पूजा था। दोनों पिछले करीब दो वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे और प्रेम संबंध में थे। हालांकि, हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शनिवार को दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया।
घर में घुसकर युवती के सिर में मारी गोली
रविवार दोपहर रवि पूजा के घर पहुंचा। वह पहले से ही हथियार लेकर आया था। उसने बिना किसी चेतावनी के पूजा पर गोलियां दाग दीं। गोली लगने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, रवि ने पूजा के सिर और कंधे को निशाना बनाया। प्रेमिका की हत्या के बाद रवि ने उसी हथियार से खुद के सिर में गोली मार ली। गोली लगने से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ ही देर में गांव के लोग घर के बाहर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
दो माह पहले ही जेल से बाहर आया था
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी रवि आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था। उसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज थे, जिनमें मारपीट और हथियार से धमकाने जैसे मामले शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, पिछले साल उसने पुलिस पर भी फायरिंग की थी, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था। वह दो महीने पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था।
मां-बाप की पहले ही हो चुकी है मौत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रवि बचपन से ही मानसिक तनाव में रहा है। उसके पिता की 16 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी, जबकि मां का भी करीब 13 साल पहले निधन हो गया था। वह अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहा था। पुलिस ने बताया कि हत्या और आत्महत्या के इस मामले में थाना मुंडकटी में केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि दोनों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था, जिसने इस दर्दनाक अंजाम तक पहुंचाया। युवती के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।
