Sirsa Dry Day: हरियाणा के इस जिले में 2 दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके, उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Dry Day in Haryana: हरियाणा में शराब शौकीनों के जरूरी खबर सामने आई है। प्रदेश के सिरसा जिले में 2 दिन ड्राई-डे घोषित किया गया है, यानी दो दिन सिरसा में शराब के ठेके बंद रहेंगे। दरअसल राज्य चुनाव आयोग की ओर से सिरसा में कालांवाली नगर पालिक आम चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। जिसकी वजह से सिरसा में 2 दिन शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
कालांवाली नगर पालिका आम चुनाव शांतिपूर्ण, निषपक्ष और पारदर्शी तरीके से हो सके, इसके लिए 29 जून को वोटिंग से 48 घंटे पहले मतदान केंद्र पर ड्राई-डे घोषित किया जाएगा। ऐसे में शराब की बिक्री और परोसने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिसूचना के अनुसार कालांवाली नगर पालिका आम चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज यानी 10 जून से शुरू हो जाएगी। 15 जून को वोट डाले जाएंगे, अगर पुनर्मतदान नहीं होता है तो 30 जून को सुबह 11 बजे वोटों की गिनती की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि अगर कोई उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।