Boating Project: कुरुक्षेत्र में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, सरस्वती नदी पर जल्द तैयार होगा बोटिंग प्रोजेक्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Boating Project: हरियाणा सरकार ने कुरुक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अहम फैसला लिया है। इस कड़ी में हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच बीते दिन यानी शनिवार को सरस्वती नगर में ग्राम पंचायत व हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि सरस्वती नदी पर बोटिंग प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के बन जाने के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सरस्वती नदी पर एक भव्य घाट भी बनाया जाएगा।
दो महीनें बनकर तैयार होगा घाट
उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने सरस्वती तट पर नारियल फोड़कर विधिवत तरीके से बोटिंग प्रोजेक्ट का शुभांरभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने के आदेश पर पवित्र सरस्वती नदी को फिर से धरातल पर लाने के लिए बड़ी और छोटी योजनाओं को शुरू जा रहा है। इसी योजना के तहत सरस्वती नगर में सरस्वती नदी के तट पर भव्य घाट बनाया जाएगा। धुम्मन का कहना है कि घाट को अगले दो महीनों के भीतर बना लिया जाएगा।
लोगों को रोजगार मिलेगा
धुम्मन सिंह का कहना है कि सरस्वती नदी में बोटिंग चलाने के प्रोजेक्ट को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी पर सफाई और मरम्मत का काम भी जल्द शुरू कर लिया जाएगा। इस काम के लिए समिति के सदस्य और आम नागरिकों का सहयोग भी लिया जाएगा। धुम्मन ने बताया कि सरस्वती नगर एक धाम के रूप में अपनी जगह बना चुका है। यहां पर श्रद्धालु पितृ तर्पण के लिए पहुंचते हैं।
