कुरुक्षेत्र: थाने के बाहर SI को मारे थप्पड़, युवक बोला- पैसे मांगे, बदसलूकी की, वीडियो वायरल

Assault on policeman
X

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

युवक का आरोप है कि SI ने पहले उसे थप्पड़ मारा, 7 हजार रुपये मांगे और शराब के नशे में पूरे परिवार से बदसलूकी की। वहीं, SI ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह महिला के पति को समझा रहे थे और उन पर हमला किया गया।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में पुलिस के इकबाल को चुनौती देने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पिहोवा के सदर थाने के ठीक बाहर एक युवक ने सब-इंस्पेक्टर (SI) को 7 सेकेंड के भीतर 5 थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान उसने पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने की भी कोशिश की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब पति-पत्नी के आपसी झगड़े को लेकर दोनों सदर थाने पहुंचे थे।

शराब के नशे में बदसलूकी का आरोप

थप्पड़ मारने वाले युवक ने आरोप लगाया है कि सब-इंस्पेक्टर ने पहले उसे थप्पड़ मारा था। युवक के मुताबिक SI ने उससे 7 हजार रुपये भी मांगे। युवक का दावा है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में था और उसने पूरे परिवार के साथ बदसलूकी की। युवक ने यह भी बताया कि जब वे घटना का वीडियो बनाने लगे तो SI ने उनका फोन भी छीन लिया। इस घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की है। DSP निर्मल सिंह ने SI को लाइन हाजिर करने और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने की सिफारिश की है। वहीं SI की शिकायत पर थप्पड़ मारने वाले युवक और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

महिला बोली - पति को थप्पड़ मारा, देवर का फोन झटका

पीड़ित महिला असमानपुर गांव की रहने वाली गीता ने पूरी घटना का ब्योरा देते हुए कहा

• पति ने फोन नहीं उठाया : गीता ने बताया कि उनके पति संजय कुमार ढांड रोड पर ढाबा चलाते हैं। शनिवार रात उनकी बेटी अचानक बीमार हो गई। बेटी के लिए दवाई लाने के लिए उन्होंने पति को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जब वह पति को देखने ढाबे पर गईं, तो वह बंद मिला।

• पुलिस को बुलाया : गीता ने दोबारा पति को फोन किया तो दूसरे ढाबे वाले ने फोन उठाया और बताया कि संजय वहीं बैठकर शराब पी रहे हैं। गीता ढाबे पर पहुंचीं, जहां संजय ने घर आने से मना कर दिया। परेशान होकर गीता ने डायल 112 पर कॉल की। पुलिस की टीम पति-पत्नी दोनों को पिहोवा के सदर थाने ले गई।

• SI पर थप्पड़ मारने का आरोप : गीता ने आरोप लगाया कि थाने में सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने उनके पति संजय को थप्पड़ मारा। इसकी सूचना उन्होंने अपने परिवार को दी, जिसके बाद उनके परिजन थाने पहुंचे। गीता के अनुसार राजेश कुमार ने शराब के नशे में उनके परिवार के सदस्यों के साथ भी बदसलूकी की। इसके बाद वे सभी थाने से बाहर आ गए, जहां SI ने उनके पति और देवर बिट्टू को फिर से थप्पड़ मारे।

• देवर ने थप्पड़ नहीं मारे : गीता ने यह भी कहा कि उनके देवर बिट्टू ने जब राजेश कुमार का वीडियो बनाना शुरू किया तो SI ने उसका फोन छीन लिया। बचाव में बिट्टू ने अपना फोन वापस लिया, लेकिन गीता का दावा है कि बिट्टू ने SI को थप्पड़ नहीं मारे। उनके अनुसार पहले पुलिसवाले ने ही थप्पड़ मारे थे और बिट्टू ने उसकी वर्दी पर हाथ नहीं लगाया था।

वायरल वीडियो में ये दिख रहा

सामने आए दो वीडियो में घटनाक्रम साफ दिखाई दे रहा है कि

1. पहले वीडियो में युवक SI से हाथापाई करते हुए फोन वापस देने की बात कर रहा है। वह SI से गाली-गलौज कर उसकी जेब से फोन निकाल लेता है। इसके बाद युवक SI से कहता है कि तू कमीशन मांगता है, पैसे मांगता है। फिर युवक SI को धक्का भी मारता है।

2. दूसरे वीडियो में युवक SI को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है। वह 7 सेकेंड के भीतर 5 बार थप्पड़ मारता है। युवक SI की वर्दी फाड़ने की भी कोशिश करता है। तभी वीडियो बना रहा दूसरा युवक उसे रोकता है और कहता है दोस्त इसकी वर्दी को हाथ मत लगा, मैं वीडियो बना रहा हूं। इसी दौरान एक महिला SI से पूछती है तूने लड़के को हाथ कैसे लगाया?

SI की FIR दर्ज

DSP निर्मल सिंह ने बताया कि SI राजेश कुमार को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि SI राजेश कुमार की शिकायत पर गीता, संजय और उनके देवर बिट्टू पर कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। DSP के मुताबिक अभी तक दंपती की ओर से पुलिस को कोई और शिकायत नहीं मिली है।

वहीं, SI राजेश कुमार ने अपनी सफाई में बताया कि गीता अपने पति के खिलाफ मारपीट और घर न आने की शिकायत लेकर आई थी। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पति को समझाने की कोशिश की और उन्हें सुबह आने को कहा था। SI ने यह भी कहा कि उन्होंने न तो किसी को थप्पड़ मारा और न ही पैसे मांगे। उनके अनुसार थाने में कैमरे लगे हैं और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। SI राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि जब वह थाने से बाहर आए तो महिला के देवर बिट्टू ने उनसे मारपीट की और ईंट मारने की कोशिश भी की, जिसे अन्य कर्मचारियों ने रोका। SI ने कहा कि जिसने पूरा वीडियो बनाया है, उसके खिलाफ भी शिकायत दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story