किसानों के लिए खुशखबरी: कुरुक्षेत्र के शाहबाद में लगेगी सहकारी क्षेत्र की पहली सूरजमुखी तेल मिल

किसानों के लिए खुशखबरी : अब प्रदेश में सहकारी क्षेत्र की पहली सूरजमुखी तेल मिल कुरुक्षेत्र के शाहबाद में स्थापित होगी। इसके लिए सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शाहाबाद से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव अजराना कलां में 8.97 एकड़ जमीन खरीद के लिए साढ़े 8 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि जमीन खरीद की प्रक्रिया को पूरी करने के साथ-साथ मिल स्थापना को लेकर आगामी प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।
2024 में सीएम ने की थी घोषणा
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सूरजमुखी उत्पादकों को प्रोत्साहित करने व उनकी फसल की खरीद सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 21 नवंबर 2024 को कुरुक्षेत्र जिला के शाहबाद में सूरजमुखी तेल मिल स्थापित करने की घोषणा की थी। इसी योजना पर अमलीजामा पहनाते हुए गांव अजराना कलां स्थित सबयार्ड के साथ 8.97 एकड़ जमीन खरीद के लिए साढ़े 8 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान की है।
दक्षिण हरियाणा में भी सरसों तिल मिल बनेगी
डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश की पहली सहकारी क्षेत्र की सूरजमुखी तेल मिल की जमीन खरीद की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। सार्वजनिक-निजी भागीदारी तर्ज पर स्थापित होने वाली इस तेल मिल से कुरुक्षेत्र व आसपास के जिलों के सूरजमुखी उत्पादकों के साथ-साथ प्रदेश के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि इसी तर्ज पर विभाग दक्षिण हरियाणा में भी सहकारी क्षेत्र की सरसों तेल मिल स्थापित करने जा रहा है।
दो और गांवों में देखी गई थी जमीन
बता दें कि हैफेड द्वारा स्थापित की जाने वाली सूरजमुखी तेल मिल के लिए उपयुक्त जमीन ढूंढने के लिए जिला प्रबंधक हैफेड कुरुक्षेत्र, कार्यकारी अभियंता मुख्यालय हैफेड व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि की समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा सबसे पहले गांव डीग में जमीन की तलाश की गई थी। लेकिन ग्रामीणों द्वारा सहमति नहीं बनने के चलते बिहोली गांव में जमीन देखी गई। इस पर भी कोई सहमति नहीं बनी तो कमेटी ने अजराना कलां में मार्किट कमेटी के सबयार्ड के पास उपयुक्त जमीन तलाशी, जिसको खरीदने की मंजूरी सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा दी गई है।
