गांव खरींडवा का सरपंच बर्खास्त: 10वीं का सर्टिफिकेट फर्जी मिलने पर उपायुक्त ने की कार्रवाई, सरपंच जाएगा कोर्ट 

Sarpanch Pawan Kumar.
X
सरपंच पवन कुमार। 
कुरुक्षेत्र के गांव खरींडवा में 10वीं का फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर उपायुक्त ने सरपंच को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए। सरपंच ने मामले को लेकर अदालत में जाने की बात कही।

कुरुक्षेत्र: निकटवर्ती गांव खरींडवा में सरपंच को बर्खास्त किया गया है। यह कार्रवाई उपायुक्त कुरुक्षेत्र के आदेश पर की गई है। उपायुक्त के आदेश में लिखा है कि गांव खरींडवा के सरपंच पवन कुमार के दसवीं का सर्टिफिकेट जांच के बाद फर्जी पाया गया है, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। आदेश में उपायुक्त ने बीडीपीओ (BDPO) शाहाबाद को लिखा कि तुरंत पंचायत का कार्यभार पूर्ण बहुमत वाले पंच को सौंपा जाए, ताकि पंचायत का कामकाज सुचारू रूप से चल सके।

शिकायत मिलने पर की गई थी जांच

जानकारी अनुसार गांव खरींडवा निवासी संजीव कुमार और प्रेम सिंह ने कुछ दिन पहले उपायुक्त कुरुक्षेत्र को शिकायत दी थी कि उनके गांव के मौजूदा सरपंच पवन कुमार ने चुनाव के दौरान अपने नामांकन के साथ दसवीं का फर्जी सर्टिफिकेट संलग्न किया। सरपंच के इस सर्टिफिकेट (Certificate) की जांच होनी चाहिए। शिकायत पर उपायुक्त ने जांच की और सर्टिफिकेट फर्जी मिलने पर सरपंच को तुरंत बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए।

10वीं की मार्कसीट असली, घटिया राजनीति कर रहे शरारती

गांव खरींडवा के सरपंच पवन कुमार ने कहा कि शिकायतकर्ता ग्रामीण शरारती प्रवृति का व्यक्ति है। वह घटिया राजनीति कर रहा हैं। शिकायतकर्ता संजीव कुमार चुनाव हारा था और शिकायतकर्ता प्रेम कुमार से (Panchayat) पंचायती जमीन का कब्ज़ा छुड़वाया था। प्रेम कुमार ने अभी भी कुछ पंचायती जमीन पर कब्ज़ा किया हुआ है और उसे डर है कि कहीं वह कब्ज़ा भी उससे न चला जाए। उसकी दसवीं की मार्कसीट ओरिजनल है और अब वह न्यायालय का सहारा लेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story