कुरुक्षेत्र में संतों का जमावड़ा: डेरा बाबा गरीब नाथ पहुंचे नाथ संप्रदाय एवं अन्य अखाड़ों के साधु, 2 सीएम होंगे शामिल 

Mahant Bansi Puri, Mahant Taran Das and others welcoming the saints and sages.
X
संत-महात्माओं का अभिनंदन करते महंत बंसी पुरी, महंत तरण दास व अन्य। 
कुरुक्षेत्र में डेरा बाबा गरीब नाथ मठ में शंखाढाल भंडारे के दो दिवसीय कार्यक्रम में संतों का जमावड़ा लग गया। दो मुख्यमंत्रियों के आगमन को लेकर प्रशासन भी अलर्ट नजर आया।

पिहोवा/कुरुक्षेत्र: डेरा बाबा गरीब नाथ मठ में ब्रह्मलीन पीर भक्ति नाथ योगी, ब्रह्मलीन पीर पूर्ण नाथ योगी, ब्रह्मलीन पीर केदारनाथ योगी एवं ब्रह्मलीन पीर अक्कड़ नाथ योगी का आठमान, 32 धुनी एवं शंखाढाल भंडारे के दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है। रविवार को पहले दिन दूर दराज से सैकड़ों नाथ संप्रदाय एवं अन्य अखाड़ों के संत महात्माओं का जमावड़ा डेरे में देखने को मिला। डेरा उदासीन नया अखाड़ा के महंत तरणदास की ओर से जमात की पूजा एवं अभिनंदन किया गया। शहर में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम हो रहा है।

2 सीएम होंगे कार्यक्रम में शामिल

डेरा सिद्ध बाबा गरीब नाथ मठ के महंत पीर योगी शेरनाथ ने बताया कि 28 अक्टूबर को संत समागम होगा। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित संत समाज की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन रात्रि भजन संध्या हुई। इसमें भजन गायको के भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। कार्यक्रम में योगी पीर एवं विधायक बालक नाथ, योगी पीर लहरनाथ, योगी पीर शेर नाथ, योगी पीर राजनाथ सहित आठों पीर शामिल होंगे। इनके अलावा पंच 32 धूणी महंत नरहरि नाथ, केशव नाथ, महंत सुंदराई नाथ, महंत रूपनाथ व पंचम नाथ आदि मौजूद रहेंगे।

दो मुख्यमंत्री के अभिनंदन की तैयारियां शुरू

दो मुख्यमंत्रियों के आगमन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में नाके बंदी की जा रही है। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी सड़कों की मरम्मत एवं पेचवर्क में जुटे हुए हैं। अरुणाय रोड पर स्थित संत ईशर सिंह अकेडमी में हेलीपैड बनाया गया है। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। कार्यक्रम संपन्न होने तक कस्बे में भारी वाहनों और पराली की गांठों से लदी ट्रालियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story