कुरुक्षेत्र पुलिस का खुलासा: पशु व्यापारी की हत्या के लिए 50 हजार की सुपारी ली, आरोपियों ने अवैध संबंध का एंगल भी बताया

Kurukshetra Crime: कुरुक्षेत्र में पशु व्यापारी पर हुई फायरिंग के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। कुरुक्षेत्र पुलिस की CIA टीम ने पूरे मामले का खुलासा किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मामले में खुलासा हुआ है कि पशु व्यापारी का मर्डर करने के लिए 50 हजार रुपए में डील हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस इस मामले में शामिल एक आरोपी की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस को दी गई शिकायत में निर्मला नाम की महिला ने बताया कि उसके पति का नाम जयप्रकाश है। 24 फरवरी सुबह करीब साढ़े 6 बजे अपने घर पर चाय पी रहा था। उस दौरान घर के बाहर किसी ने जयप्रकाश को आवाज देकर बुलाया। जयप्रकाश ने जब गेट खोला तो स्कूटी पर सवार 2 नकाबपोश में से एक ने उस पर गोलियां चला दी थी। गोली की आवाज सुनकर निर्मला बाहर आ गई। लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। जिसके बाद जयप्रकाश को अस्पताल ले जाया गया और उसकी जान बच गई थी।
अवैध संबंध के शक में आरोपी ने दी हत्या की सुपारी
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि पशु व्यापारी जयप्रकाश की हत्या करने के लिए उसी के गांव के रहने वाले कंबाइन ड्राइवर देशवाल ने सुपारी दी थी। देशवाल को शक था कि उसकी पत्नी के जयप्रकाश के साथ अवैध संबंध हैं। जिसके बाद देशवाल ने मर्डर करने के लिए शूटर को असला तक उपलब्ध करवाया था। बताया जा रहा है कि देशवाल ने अपने बेटे के मोबाइल में अपनी पत्नी और जयप्रकाश के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनी थी। इसे लेकर देशवाल और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था।
जिसके बाद देशवाल ने जयप्रकाश को उसकी पत्नी से फिर से बात करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। लेकिन इसके बाद भी जयप्रकाश और देशवाल की पत्नी के बीच बात होती रही। जिसके बाद देशवाल ने जयप्रकाश की हत्या करने के लिए शूटर हायर किए थे।
शूटर्स को दिए थे 10 हजार रुपए
पुलिस का कहना है कि देशवाल को 1 साल पहले से लकवा मार गया था और वह जयप्रकाश का मर्डर नहीं कर सकता था। ऐसे में उसने अपनी जान-पहचान के सुरेश कुमार उर्फ मुन्ना के साथ संपर्क किया। देशवाल ने मर्डर के लिए मुन्ना को 50 हजार रुपए और असला देने के लिए कहा था।
CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल का कहना है कि वारदात से एक दिन पहले मुन्ना अपने साथी सचिन उर्फ सुमित के साथ रादौर गया था। जहां देशवाल ने मुन्ना को वादे के मुताबिक पहले 10 हजार रुपए दे दिए थे। देशवाल ने मुन्ना को असला पहले ही दे दिया था। जिसके सचिन और मुन्ना ने 24 फरवरी को हत्या के इरादे से जयप्रकाश पर गोली चला दी थी।
Also Read: हांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, खंडहर में छिपे दोनों आरोपी गिरफ्तार
असला देने वाले आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल का कहना है कि इस वारदात के बाद शूटर सचिन अपने दोस्त के मर्डर का बदला लेना चाहता था। इसके लिए उसे असले की जरूरत थी। सचिन आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के दिन उन पर हमला करने वाला था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अब देशवाल, शूटर मुन्ना और सचिन तीनों को अरेस्ट किया है। कोर्ट से आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में देशवाल को असला उपलब्ध करवाने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है।
