कुरुक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, ड्राइवर समेत चार लोग घायल

road accident
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे मे चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Kurukshetra Bus Accident: कुरुक्षेत्र में रविवार को यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में ड्राइवर, कंडक्टर समेत दो यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी लगी। जिसके कारण यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बस को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, कुरुक्षेत्र में आज सुबह लगभग 4:45 बजे यात्रियों से भरी बस,ट्रक से टकरा गई। हादसा उस समय हुआ जब बस पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं। ड्राइवर को अचानक से नींद की इपकी लगी और तेज रफ्तार से आ रही बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। वहीं अन्य सभी यात्री सुरक्षित है।

हादसे के बारे में पता लगते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवा दिया गया है, जबकि अन्य यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट के बाद जाम स्थिति हो गई थी, उसे भी क्लियर कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: पंचकूला में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बच्चों से भरी बस, 15 छात्र हुए घायल, मोरनी हिल्स जा रहे थे घूमने

पहले भी हुए हैं हादसे

कुरुक्षेत्र के अलावा अभी कुछ दिन पहले यमुनानगर में भी 22 अक्टूबर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया था। हरियाणा रोडवेज की बस टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद बस में सवार 45 यात्रियों में से 17 यात्री घायल हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story