कुरुक्षेत्र में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग: तीन गाड़ियों में आए हमलावर, ग्रामीणों को देखकर वाहन छोड़ भागे

firing
X

हमलावरों की गाड़ी जिसे वह मौके पर छोड़कर भाग गए। 

घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल और हमलावरों की गाड़ियां बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देर रात एक युवक पर तीन गाड़ियों में आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस जानलेवा हमले में युवक के पैर में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, इस घटना ने जिस तरह से ग्रामीणों को एकजुट किया, वह बदमाशों के लिए एक झटका साबित हुआ। गांववालों के गुस्से का सामना करते हुए हमलावरों को अपनी दो गाड़ियां मौके पर ही छोड़कर भागना पड़ा।

आधी रात का हमला और गोलियों की आवाज

यह घटना रविवार की देर रात करीब 12 बजे की है। कीर्ति नगर के वार्ड नंबर-4 में रहने वाला नरेश कुमार अपने छोटे भाई का इंतजार कर रहा था और घर के बाहर खड़ा था। तभी तीन गाड़ियों में सवार होकर कुछ बदमाश वहां पहुंचे और नरेश पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने लगभग पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली नरेश के पैर में जा लगी। गोली लगते ही नरेश वहीं जमीन पर गिर पड़ा। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए।

गुस्साए ग्रामीणों ने सिखाया बदमाशों को सबक

गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग बाहर आए तो उन्होंने नरेश को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखा। यह देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बिना समय गवाए, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और ईंटों से लैस होकर हमलावरों को घेर लिया। अचानक हुए इस हमले से बदमाश घबरा गए और बचने के लिए भागने लगे। ग्रामीणों के आक्रोश से बचने के लिए, बदमाश एक ही गाड़ी में सवार होकर भाग निकले, लेकिन उनकी दो गाड़ियां वहीं खड़ी रह गईं। ग्रामीणों ने गुस्से में उन दोनों गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। इस तरह, बदमाशों को अपनी गाड़ियां छोड़कर भागना पड़ा।

घायल युवक की हालत गंभीर, चंडीगढ़ PGI रेफर

घायल नरेश को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ के PGI अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है। नरेश के चचेरे भाई रवि कुमार ने बताया कि नरेश की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोल और हमलावरों की क्षतिग्रस्त गाड़ियां बरामद की हैं। इन गाड़ियों को कब्जे में लेकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

शराब के कारोबार से जुड़ा हो सकता है मामला

नरेश के चचेरे भाई रवि कुमार के अनुसार यह हमला किसी आपसी रंजिश का परिणाम हो सकता है। रवि ने आरोप लगाया है कि नरेश पहले शराब के ठेके पर काम करता था, लेकिन लगभग दो साल पहले उसने यह काम छोड़ दिया था और पेंटिंग का काम कर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी परवरिश के लिए वह मेहनत कर रहा था।

रवि ने बताया कि हाल ही में नरेश के पिता की मृत्यु हो गई थी, जिसके कारण वह काम पर नहीं जा रहा था। इसी दौरान शराब के कारोबार से जुड़े कुछ लोग उस पर दोबारा शराब के धंधे में वापस आने का दबाव बना रहे थे। जब नरेश ने साफ मना कर दिया, क्योंकि वह किसी भी तरह के झमेले में नहीं पड़ना चाहता था, तो उस पर यह जानलेवा हमला किया गया। रवि का मानना है कि यही रंजिश इस हमले का कारण हो सकती है।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी

थाना कृष्णा गेट के SHO बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक घायल नरेश का बयान दर्ज नहीं हो पाया है। उसके होश में आने और बयान देने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story