Kurukshetra Murder: कुरुक्षेत्र में बेटे ने की मां की हत्या, कुल्हाड़ी से चेहरे-सिर पर किया हमला

कुरुक्षेत्र में नाबालिग ने की मां की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Kurukshetra Murder Case: कुरुक्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नाबालिग लड़के ने कुल्हाड़ी से वार करके अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मृतक महिला की पहचान 45 साल की मुकेश के तौर पर हुई है। मुकेश कुरुक्षेत्र के लाडवा गांव में रहती है। मुकेश (महिला) का अपने पति जयभगवान से तलाक हो गया था। मृतका के दो बेटे हैं और तलाक के बाद महिला अकेली रहती थी। बताया जा रहा है कि मृतका का बड़ा बेटा करीब 3 साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा चला गया था। जबकि आरोपी नाबालिग बेटा 11वीं क्लास में पढ़ता है और वह तलाक के बाद से अपने पिता के साथ रह रहा है।
सिर और चेहरे पर किया हमला
पुलिस पूछताछ में मुकेश के पड़ोसी हरिचंद ने बताया कि छोटा बेटा अपनी मां मुकेश के चरित्र पर शक करता था, जिसकी वजह से छोटा बेटा अपनी मां से नफरत करता था। पड़ोसी का कहना है कि 21 अक्टूबर की रात करीब सवा 11 बजे आरोपी बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। जान बचाने के लिए मृतका मुकेश छत के रास्ते हरिचंद पड़ोसी के घर की तरफ भागी, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और मुकेश के सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
पड़ोसी की शिकायत पर केस दर्ज
लाडवा थाना के SHO सुनील कुमार का कहना है कि तलाक के बाद महिला अकेली रहती थी। नाबालिग बेटे पर महिला की हत्या का आरोप है। पुलिस का कहना है कि पड़ोसी हरिचंद की शिकायत पर मुकेश के छोटे बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
