कुरुक्षेत्र: SYL नहर के पुल पर पेंट कर रहे अंबाला के दो युवक डूबे, साथी को बचाने की कोशिश में गई जान

मौके पर पहुंचे गोताखोर और थाना केयूके पुलिस टीम।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के बटेडा हेड पर सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर के लोहे के पुल पर रंग-रोगन का काम कर रहे दो युवक अचानक अनियंत्रित होकर नहर के तेज बहाव में बह गए। लापता युवकों की पहचान अंबाला जिले के गांव भूनी निवासी गुरविंद्र सिंह (22) और सागर (20) के रूप में हुई है। घंटों बीत जाने के बाद भी अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
शटरिंग का पाइप खुलने से बिगड़ा संतुलनसिंचाई विभाग ने गर्मी के मौसम से पहले नहर के हेड और पुलों की मरम्मत व पेंटिंग का ठेका दिया हुआ है। इसी काम के सिलसिले में ठेकेदार ने अंबाला से कुछ पेंटर्स को काम पर लगाया था। शुक्रवार को सागर और गुरविंद्र अपने अन्य साथियों, जैसे सोहेल आदि के साथ बटेडा हेड पर लोहे के पुल को पेंट कर रहे थे।
काम के दौरान उन्होंने पुल के नीचे शटरिंग लगाई हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक शटरिंग का पाइप ढीला होकर खुल गया, जिससे वहां खड़े सागर का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे गहरे पानी में जा गिरा।
डूबते साथी को बचाने के लिए कूदा गुरविंद्र
सागर को पानी में गिरता देख वहां मौजूद उसका साथी गुरविंद्र सिंह जरा भी नहीं हिचकिचाया। गुरविंद्र तैरना जानता था, इसलिए उसने बिना समय गंवाए सागर की जान बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। गुरविंद्र ने पानी के बीच सागर को पकड़ भी लिया था, लेकिन गहरे पानी और मौत के डर से सागर ने गुरविंद्र को इतनी मजबूती से जकड़ लिया कि दोनों का संतुलन बिगड़ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि तैरने में माहिर होने के बावजूद गुरविंद्र खुद को और सागर को संभाल नहीं पाया और दोनों देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गए।
तीसरे साथी ने दोनों को बचाने की भरपूर कोशिश की
पुल पर मौजूद उनके तीसरे साथी सोहेल ने दोनों को बचाने की भरपूर कोशिश की। सोहेल ने तत्काल एक रस्सी नहर में फेंकी, लेकिन पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक रस्सी तक नहीं पहुंच सके। सोहेल खुद भी उन्हें बचाने के लिए पानी में उतरा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने संबंधित ठेकेदार को सूचना दी, लेकिन हादसे के काफी समय बाद तक भी ठेकेदार मौके पर नहीं पहुंचा। थाना केयूके के एसएचओ (SHO) विशाल ने बताया कि सिंचाई विभाग के टेंडर के तहत ये युवक यहां काम कर रहे थे।
गोताखोरों की टीम तैनात
हादसे की खबर मिलते ही केयूके थाना पुलिस और प्रसिद्ध गोताखोर प्रगट सिंह अपनी टीम के साथ बटेडा हेड पहुंचे। नहर में पानी का बहाव काफी चुनौतीपूर्ण है, जिस कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। पुलिस प्रशासन के अनुसार, यदि जरूरत पड़ी तो SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की भी मदद ली जाएगी। फिलहाल, लापता युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
