कुरुक्षेत्र में एजेंट का बड़ा खेल: अमेरिका भेजने का झांसा देकर रिश्तेदारों को उज्बेकिस्तान में फंसाया, 38 लाख की ठगी

अमेरिका भेजने का झांसा देकर रिश्तेदारों को उज्बेकिस्तान में फंसाया, 38 लाख की ठगी
X
कुरुक्षेत्र के पीड़ितों ने बताया कि उनसे 11 हजार डॉलर और दिरहम भी छीन लिए गए। जब वे किसी तरह भारत वापस लौटे, तो थाना इस्माइलाबाद में शिकायत दर्ज कराई गई। SHO ने बताया कि पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में विदेशों में नौकरी या बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर ठगी करने वाले एजेंटों का जाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक एजेंट ने अपने ही दो रिश्तेदारों को अमेरिका भेजने का झांसा देकर न सिर्फ 38 लाख रुपये ठग लिए, बल्कि उन्हें 6 महीने तक उज्बेकिस्तान जैसे देशों में भटकाता रहा और उनकी सारी जमा पूंजी भी छीन ली। किसी तरह जान बचाकर ये युवक वापस भारत लौट पाए जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अमेरिका का सपना दिखाकर 38 लाख की ठगी

मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित युवकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गांव चम्मू कलां निवासी सुखविंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदार के बेटे, पटियाला निवासी अमनदीप सिंह और सुरजीत सिंह, अमेरिका जाने का सपना देख रहे थे। इसी दौरान, कुरुक्षेत्र के एजेंट गुरपेज सिंह ने उन्हें अमेरिका भेजने का भरोसा दिया। आरोपी गुरपेज सिंह ने दोनों युवकों को अमेरिका भेजने के एवज में 42-42 लाख रुपए की डील फाइनल की। पीड़ितों के अनुसार, गुरपेज पर विश्वास करके उन्होंने जनवरी 2023 से लेकर मार्च 2024 तक किश्तों में करीब 38 लाख रुपए नकद और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दिए। यह पैसे उन्होंने अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने की उम्मीद में दिए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह एक बड़े धोखे की शुरुआत है।

उज्बेकिस्तान में 6 महीने तक भटकाते रहे, डॉलर-दिरहम भी छीने

ठगी का यह खेल सिर्फ पैसे ऐंठने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें युवकों को विदेशों में भटकने पर भी मजबूर किया गया। सुखविंद्र सिंह की शिकायत के अनुसार, आरोपी गुरपेज सिंह ने अमनदीप और सुरजीत को पहले दिसंबर 2023 में और फिर मार्च 2024 में दुबई भेजा। उन्हें यह झांसा दिया गया था कि दुबई से उन्हें सीधा अमेरिका के लिए रवाना किया जाएगा, लेकिन अमेरिका भेजने के बजाय, आरोपी उन्हें दुबई से बाकू, ताशकंद और फिर उज्बेकिस्तान में घुमाते रहे। गुरपेज सिंह ने लगभग 6 महीने तक इन दोनों युवकों को इसी तरह एक देश से दूसरे देश में टूरिस्ट वीजा पर घुमाया, जिससे उनकी सारी उम्मीदें टूट गईं। इस दौरान, उन्होंने पीड़ितों से 11 हजार डॉलर और दिरहम भी छीन लिए, जिससे वे आर्थिक रूप से भी पूरी तरह टूट गए।

किसी तरह वापस लौटे भारत, पुलिस ने दर्ज की FIR

जब अमनदीप और सुरजीत को यह समझ आ गया कि उन्हें अमेरिका नहीं भेजा जाएगा और वे ठगी का शिकार हो चुके हैं, तो किसी तरह वे मजबूरन भारत वापस लौट आए। अपने साथ हुई इस बड़ी धोखाधड़ी के बाद उन्होंने थाना इस्माइलाबाद में शिकायत दर्ज कराई। थाना इस्माइलाबाद के SHO राजेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवकों को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजा गया था। उनसे 11 हजार डॉलर और दिरहम भी छीन लिए गए। युवकों के अमेरिका न पहुंचने और वापस लौटने पर पुलिस को शिकायत मिली। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। SHO राजेश कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मानव तस्करी और धोखाधड़ी का बढ़ता जाल

यह मामला एक बार फिर उन धोखेबाज एजेंटों के गोरखधंधे को उजागर करता है जो विदेशों में नौकरी और बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। ऐसे एजेंट अक्सर टूरिस्ट वीजा पर लोगों को भेजते हैं और फिर उन्हें बीच रास्ते में छोड़कर भाग जाते हैं या उनसे और पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे झांसेबाजों से सावधान रहें और विदेश जाने से पहले एजेंट की पूरी तरह से पड़ताल कर लें। इस मामले में भी पुलिस जल्द से जल्द न्याय दिलाने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story