अहमदाबाद विमान हादसा: कुरुक्षेत्र की अंजू की डेडबॉडी की तलाश जारी, बेटी अंतिम दर्शन के लिए लंदन से लौटी

कुरुक्षेत्र की अंजू की डेडबॉडी की तलाश जारी, बेटी अंतिम दर्शन के लिए लंदन से लौटी
X

पति पवन शर्मा और बेटियों के साथ अंजू।- फाइल फोटो 

पहचान के लिए छोटी बेटी का डीएनए सैंपल लिया गया है, जबकि उनकी बड़ी बेटी भी लंदन से वडोदरा पहुंच गई है। यह वही बेटी है जिससे अंजू मिलने लंदन जा रही थीं।

अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में जान गंवाने वाली हरियाणा के कुरुक्षेत्र की 55 वर्षीय अंजू शर्मा की डेडबॉडी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस भीषण हादसे में विमान में सवार लगभग सभी यात्रियों के शव बुरी तरह झुलस गए हैं, जिससे उनकी पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया है। परिवार अंजू के अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

डीएनए सैंपल से होगी पहचान, बेटी अंतिम दर्शन को लौटी

अंजू की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनकी छोटी बेटी हनी का डीएनए सैंपल लिया जा चुका है। अहमदाबाद प्रशासन ने परिवार से डेडबॉडी की पहचान और वापसी के लिए 48 घंटे यानी दो दिन का समय मांगा है। वहीं, अपनी मां की मौत की खबर सुनते ही अंजू की बड़ी बेटी निम्मी भी लंदन से वडोदरा पहुंच गई है। यह वही बेटी है जिससे मिलने के लिए अंजू लंदन जा रही थीं। यह दुखद पल परिवार के लिए और भी मुश्किल भरा हो गया है, क्योंकि जिस बेटी से मिलने की आस में मां ने उड़ान भरी थी, वही बेटी अब अपनी मां के अंतिम दर्शन के लिए देश लौटी है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अंजू की मौत के बाद कुरुक्षेत्र के रामशरण माजरा गांव में उनका परिवार गहरे सदमे में है। अंजू के पिता जगदीश शर्मा चोट की वजह से बेड रेस्ट पर हैं और उनकी मां संतोष भी हार्ट पेशेंट हैं। ऐसे में परिवार यह तय नहीं कर पा रहा कि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें गुजरात ले जाया जाए या नहीं। पूरा परिवार अब अंजू के भाई मिलिन शर्मा के मैसेज का इंतजार कर रहा है जो अंजू की छोटी बेटी के साथ अहमदाबाद में डेडबॉडी की शिनाख्त के लिए मौजूद हैं।

अंजू के आखिरी पलों से जुड़ी भावुक बातें

• पिता को वीडियो कॉल कर कहा- लौटने पर मिलूंगी : अंजू ने अहमदाबाद से विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले अपने बीमार पिता को वीडियो कॉल किया था। उस समय वह एयरपोर्ट पर बैठी थीं। उन्होंने पिता से कहा था मैं 6 महीने के लिए निम्मी (बड़ी बेटी) के पास लंदन जा रही हूं, लौटते ही मिलने के लिए गांव आऊंगी। यह आखिरी बातचीत थी।

• व्हाट्सएप स्टेटस लगाया- 'आदमी खिलौना है': विमान के टेकऑफ से पहले अंजू ने अपने व्हाट्सएप पर एक पुराने वीडियो का स्टेटस लगाया था, जिसके बैकग्राउंड में 'आदमी खिलौना है' गाना चल रहा था। यह वीडियो अंजू ने 4 सितंबर 2024 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, लेकिन हादसे से ठीक पहले उन्होंने इसे डाउनलोड कर व्हाट्सएप स्टेटस लगा लिया था। यह संयोग परिवार के लिए और भी पीड़ादायक है।

• बहन बोली- आखिरी वीडियो कॉल नहीं उठा पाई : अंजू ने विमान हादसे से पहले अपनी बहन निधि को भी वीडियो कॉल किया था, लेकिन निधि उसे रिसीव नहीं कर सकीं। निधि ने दुख व्यक्त करते हुए कहा अंजू दीदी मेरे लिए मां जैसी थीं। मैंने फिर से अंजू को कॉल करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। मुझे इसका ताउम्र अफसोस रहेगा कि आखिरी बार दीदी का चेहरा नहीं देख सकी।

• चाचा बोले- गांव आकर सबसे मिलतीं, फंक्शन की बागडोर संभालती : अंजू के चाचा बाल किशन ने भावुक होते हुए बताया कि अंजू 12वीं तक गांव में ही पढ़ी थीं। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी और वह सबको जोड़कर रखती थीं। जब भी घर आतीं, पूरा परिवार साथ बैठकर खाना खाता था। परिवार में कोई भी फंक्शन होता, उसकी पूरी बागडोर वही संभालती थीं। वह मायके आकर हर एक व्यक्ति से मिलती थीं। आज हर कोई उनके अंतिम दर्शन करना चाहता है। इस दुखद घटना ने कुरुक्षेत्र के रामशरण माजरा गांव में मातम पसरा दिया है और पूरा परिवार अंजू की डेडबॉडी के मिलने का इंतजार कर रहा है ताकि वे उनका विधिवत अंतिम संस्कार कर सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story