Biometric attendance issue: खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों की बायोमैट्रिक हाजिरी पर पेच, नहीं हो रही अपडेट

khel nursery haryana biometric attendance
X

जींद में बेलरखां खेल अकादमी में बायोमैट्रिक मशीन पर हाजिरी लगाते खिलाड़ी।

हरियाणा की खेल नर्सरियों में बायोमैट्रिक हाजिरी सही से न लगने की वजह से खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें डाइट राशि मिलने पर भी संशय है।

Biometric attendance issue : हरियाणा की खेल नर्सरियों में नई व्यवस्था के अनुसार अब खिलाड़ियों की हाजिरी बायोमैट्रिक मशीनों पर लग रही हैं। इस ऑनलाइन हाजिरी के हिसाब से ही उनकी डाइट का पैसा भी आएगा। अब परेशानी यहां आ रही है कि तकनीकी खामी के चलते कई जगह मशीन पर खिलाड़ियों की हाजिरी नहीं लग पा रही। इससे खिलाड़ी व कोच परेशान हैं।

खिलाड़ियों की प्रैक्टिस हो रही बाधित

कोच का कहना है कि कई बार सभी खिलाड़ियों की हाजिरी मशीन से लग भी नहीं पाती। इस कारण खिलाड़ियों की प्रैक्टिस भी बाधित होती है। ऐसे में जिन खिलाड़ियों की हाजिरी नहीं लग पा रही है, उन्हें हाजिरी अपडेट करवाने को लेकर संशय है। खिलाड़ियों का कहना है कि अगर उनकी हाजिरी अपडेट नहीं होती है तो उन्हें मिलने वाली डाइट राशि पर असर पड़ सकता है। खिलाड़ियों को हाजिरी के आधार पर ही डाइट राशि मिलती है।

22 दिन हाजिरी लगानी है जरूरी

खिलाड़ी को महीने में 22 दिन हाजिरी लगानी अनिवार्य है। बता दें कि खेल विभाग की ओर से पिछले दिनों बायोमैट्रिक मशीन से माध्यम से खिलाड़ियों की हाजिरी लगवाने के निर्देश आए थे। इसके लिए नर्सरी संचालकों को बायोमैट्रिक मशीन खरीदने के निर्देश दिए गए थे। इस सत्र में जींद जिले में 60 सरकारी स्कूलों और ग्राम पंचायतों में खेल नर्सरियां चल रही हैं। बायोमैट्रिक मशीन में खिलाड़ियों को हाजिरी लगाने में परेशानी हो रही है। एक नर्सरी में 25 खिलाड़ी अभ्यास करते हैं।

1500 से 2000 रुपये दी जाती है डाइट राशि

खेल विभाग की ओर से 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को 1500 रुपये और 15 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों को दो हजार रुपये की राशि डाइट के लिए दी जाती है। बता दें कि खेल विभाग ने इस वर्ष 2000 खेल नर्सरियों को चलाने का लक्ष्य रखा है। अभी प्रदेश में 1500 खेल नर्सरी हैं, जबकि पिछले वर्ष 976 खेल नर्सरी थीं। खेल विभाग को खिलाड़ियों की हाजिरी में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद बायोमैट्रिक हाजिरी लगाने का फैसला लिया गया था।

रजिस्टर में भी दर्ज की जा रही है हाजिरी

जींद के जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ियों की हाजिरी को लेकर जो दिक्कत आ रही है, उसके बारे में मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया है। मुख्यालय से जो निर्देश आएंगे, उसके हिसाब से खिलाड़ियों को अवगत करवा दिया जाएगा। अभी साथ-साथ में खिलाड़ियों की हाजिरी रजिस्टर में भी दर्ज की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story