करनाल: चाकू गोदकर युवक की हत्या, रात को भागा, सुबह चाकू उठाने आया तो भीड़ ने पकड़ा

Karnal Murder
X

शेर सिंह का फाइल फोटो।  

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। एसएचओ ने पुष्टि की कि झगड़ा शराब पीने के बाद हुआ था।

हरियाणा के करनाल में 35 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात पुराने बस स्टैंड के पीछे रविवार देर रात को हुई। मृतक और मुख्य आरोपी के बीच करीब दो हफ्ते पहले मोबाइल छीनने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसका खौफनाक अंजाम रविवार रात सामने आया।

आरोपी ने छीन लिया था मोबाइल

मृतक की पहचान 35 वर्षीय शेर सिंह के रूप में हुई है, जो पुराने बस स्टैंड के पीछे रहता था और चार बच्चों का पिता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि इस वारदात की जड़ें करीब दो सप्ताह पुरानी हैं। लगभग दो सप्ताह पहले एक आरोपी ने शेर सिंह का मोबाइल छीन लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच जोरदार विवाद हुआ था।

आमना-सामना होने पर तीखी कहासुनी

रविवार रात को शेर सिंह का सामना फिर उसी आरोपी से हो गया। दोनों के बीच तीखी कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने तुरंत अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया और फिर सभी ने मिलकर शेर सिंह पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में शेर सिंह बुरी तरह घायल होकर खून से लथपथ मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि आरोपी और उसके साथी फरार हो गए।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

देर रात घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन थाना की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल शेर सिंह को तत्काल करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सिविल लाइन थाना के एसएचओ रामलाल ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक ने कुछ लोगों के साथ शराब पी थी, जिसके बाद झगड़ा हुआ और फिर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

चाकू उठाने आया तो लोगों ने दबोचा

इस हत्याकांड के खुलासे का सबसे नाटकीय मोड़ सोमवार सुबह आया। वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी रात में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। लेकिन, सुबह वह वापस घटनास्थल पर अपना छोड़ा हुआ चाकू उठाने के लिए लौटा।

आसपास के लोगों ने आरोपी को वहां देखते ही पहचान लिया और उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों की इस सूझबूझ और तत्परता से पुलिस को मुख्य आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली।

अन्य आरोपी फरार

एसएचओ रामलाल ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है। उन्होंने पुष्टि की कि यह विवाद पहले के फोन छीनने के मामले से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके अन्य फरार साथियों की तलाश में टीमें भेज रही है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने करनाल के पुराने बस स्टैंड इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story