करनाल के युवक की अमेरिका में मौत: 30 लाख कर्ज लेकर डंकी रूट से गया था अमेरिका, अब शव वापस लाने के भी पैसे नहीं

करनाल के जसबीर की अमेरिका में मौत के बाद गमगीन परिवार।
करनाल के युवक की अमेरिका में मौत : हरियाणा के करनाल जिले के जुंडला गांव का 26 वर्षीय युवक जसबीर उर्फ गगन अमेरिका में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत का शिकार हो गया। परिवार के मुताबिक, वह करीब ढाई साल पहले डंकी रूट से अमेरिका गया था। वहां इंडियाना राज्य के एक रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। बीते शनिवार रात उसने रोज़ की तरह खाना खाया और सोने चला गया, लेकिन अगली सुबह जब उसके रूममेट ने उठाने की कोशिश की तो वह मृत अवस्था में पाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रारंभिक कारण हार्ट अटैक बताया है।
रोज करता था परिवार से बात
जसबीर के छोटे भाई नरवेर सिंह ने बताया कि उसका भाई रोज सुबह उनके पास फोन करता था और परिवार से हालचाल पूछता था। शनिवार को आखिरी बार बातचीत हुई थी। इसके बाद अचानक संपर्क टूट गया। जब सोमवार को जसबीर के दोस्त का फोन आया, तब जाकर परिवार को उसकी मौत की जानकारी मिली। इस खबर ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया।
30 लाख का कर्ज लेकर भेजा था विदेश
नरवेर सिंह के अनुसार, जसबीर ने 12वीं तक की पढ़ाई की थी और घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश जाने का सपना देखा। वर्ष 2023 में उसने एक एजेंट की मदद से करीब 30 लाख रुपये का कर्ज लेकर डंकी रूट से अमेरिका की राह पकड़ी। वह पहले यूरोप गया और फिर वहां से किसी तरह अमेरिका पहुंचा। परिवार का कहना है कि इतने बड़े कर्ज ने पहले ही उन्हें आर्थिक तंगी में डाल दिया था।
पिता की मौत के बाद सहारा था जसबीर
करीब चार साल पहले ही जसबीर के पिता का निधन हो चुका था। पिता के गुजरने के बाद परिवार की जिम्मेदारी जसबीर और उसके छोटे भाई पर आ गई। गांव वालों का कहना है कि जसबीर मां और भाई का सहारा था। उसकी असमय मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका से 9 दिन बाद वापस आया शव, यारी इंटरनेशनल संस्था ने की मदद
शव लाने के नहीं पैसे, सरकार से गुहार
नरवेर सिंह ने बताया कि परिवार की स्थिति इतनी कमजोर है कि वे अपने स्तर पर शव भारत लाने का खर्च नहीं उठा सकते। उन्होंने केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार से अपील की है कि विदेश मंत्रालय के माध्यम से जसबीर का शव भारत लाने की व्यवस्था की जाए, ताकि परिजन उसका अंतिम संस्कार गांव में कर सकें। जसबीर की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे। ग्रामीणों ने भी सरकार से अपील की है कि गरीब परिवार को इस संकट की घड़ी में मदद दी जाए।
