करनाल: हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने बारात की 7 गाड़ियों को रौंदा, 20 घायलों में 8 की हालत गंभीर, जाम लगा

Accident
X

करनाल में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन।

सभी घायलों को इलाज के लिए करनाल के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को बहाल किया।

हरियाणा के करनाल जिले से एक बड़े और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार दोपहर नेशनल हाईवे-44 (NH-44) पर बारातियों से भरी कम से कम सात गाड़ियों को पीछे से आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

जीटी रोड पर हुए हादसे में 20 से अधिक बाराती घायल हुए हैं, जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को तुरंत करनाल के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती चली गईं

यह दुर्घटना उस समय हुई जब बारातियों की गाड़ियां नेशनल हाईवे-44 से गुजर रही थीं। अचानक, पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के प्रभाव से गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती चली गईं, जिससे सात गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आस-पास मौजूद लोगों और यात्रियों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्यों में जुट गई।

घायलों में बच्चे भी शामिल

हादसे में घायल हुए बारातियों में कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों में कुछ बच्चों के नाम भी सामने आए हैं। स्कार्पियो गाड़ी में सवार रसीन गांव के 50 वर्षीय मेहंदी, 65 वर्षीय जहांगीर, 60 वर्षीय सलिंद्र, 40 वर्षीय इरफान, 35 वर्षीय संदीप, 28 वर्षीय मुस्तकिन घायल हुए हैं। इसके अलावा पंजाब के राजपुरा निवासी 11 वर्षीय मोहम्मद समद और 13 वर्षीय आविश भी गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

जीटी रोड पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

यह दुर्घटना नेशनल हाईवे-44 पर हुई, जो दिल्ली और चंडीगढ़ को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। हादसे के कारण हाईवे के एक हिस्से पर गाड़ियों का मलबा बिखर गया, जिसके चलते जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए तेजी से काम किया। पुलिस कर्मियों ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया और यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ट्रक की गति कितनी थी और टक्कर किस कारण से हुई। इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की जरूरत पर जोर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story