करनाल: क्लास में शोर मचाने पर टीचर ने छात्र को लोहे के स्केल से पीटा, कान और गर्दन पर बने निशान

पिटाई के बाद छात्र के गले पर बना निशान।
हरियाणा के करनाल में निजी स्कूल में एक अमानवीय घटना सामने आई है, जहां 8वीं कक्षा के छात्र को गणित के शिक्षक ने लोहे के स्केल से बुरी तरह पीटा। छात्र ने बताया कि शोर किसी और ने मचाया था, लेकिन नाम उसका लिया गया। छात्र के हिप्स, कान और गर्दन पर पिटाई के गहरे निशान मिले हैं, जिसके बाद परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना शिक्षा के नाम पर शारीरिक दंड की क्रूरता को दर्शाती है।
लोहे के स्केल से पीटा गया
करनाल के घरौंडा क्षेत्र में कल्हेड़ी गांव के नजदीक बरसत रोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं कक्षा का 14 वर्षीय छात्र पढ़ता है। बुधवार को जब स्कूल प्रबंधन ने तीन कक्षाओं के छात्रों को एक साथ बैठा दिया था। इन संयुक्त कक्षाओं को मैथ्स टीचर प्रवीन कुमार संभाल रहे थे। छात्र ने अपनी शिकायत में बताया कि कक्षा में किसी अन्य छात्र ने शोर मचाया था। जब शिक्षक ने सबको दंडित किया तो किसी ने गलती से उसका नाम ले दिया। बस फिर शिक्षक प्रवीन कुमार ने उसे लोहे के स्केल से बुरी तरह पीट दिया।
शरीर पर मिले गहरी चोट के निशान
छात्र ने बताया कि शिक्षक लगातार उसके कूल्हे पर स्केल मारते रहे। वह दर्द से चीखता रहा, लेकिन शिक्षक नहीं रुके। इस दौरान छात्र की गर्दन और हाथ की उंगली पर भी चोटें आईं। पिटाई के बाद छात्र रोता हुआ किसी तरह घर पहुंचा।
घर पहुंचने पर खुला राज
शाम को जब छात्र के चाचा मोहित कुमार त्यागी खेत से घर लौटे तो उन्होंने भतीजे को लंगड़ाते हुए चलते देखा। पूछने पर बच्चे ने बताया कि मैथ्स टीचर ने उसके साथ मारपीट की है। चाचा ने जब छात्र के कपड़े हटाकर देखे तो वे स्तब्ध रह गए। छात्र के कूल्हे (हिप्स) पर लोहे के स्केल से पिटाई के गहरे निशान थे। साथ ही कान और गर्दन पर भी चोटें थीं। परिवार वाले तुरंत बच्चे को सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज करवाया गया और चोटों की पुष्टि कर मेडिकल रिपोर्ट तैयार करवाई गई। गुरुवार को मोहित त्यागी ने कोर्ट परिसर में जाकर शिक्षक के खिलाफ घरौंडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
स्कूल प्रबंधन पर चुप्पी का आरोप
इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन के रवैये पर भी सवाल उठ रहे हैं। बार-बार संपर्क करने की कोशिश के बावजूद स्कूल के किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी बच्चे को इस तरह से मारना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे स्कूल प्रबंधन से बात करेंगे और परिवार की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस जांच शुरू, एकता मंच परिवार के साथ
इस बीच घरौंडा अभिभावक एकता मंच के उपाध्यक्ष गगनदीप ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उनका संगठन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।
घरौंडा थाना में जांच अधिकारी ASI सत्यवान ने बताया कि यूनिवर्सल अकादमी स्कूल के शिक्षक प्रवीन कुमार के खिलाफ शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता चाचा मोहित और आरोपी शिक्षक दोनों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है। दोनों पक्षों से बातचीत के आधार पर कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
