जेल में हुनर की पाठशाला: हरियाणा के कैदी बने कलाकार, हाथों से बनाकर मेले में बेचा 2 करोड़ का माल

हरियाणा के कैदी बने कलाकार, हाथों से बनाकर मेले में बेचा 2 करोड़ का माल
X

करनाल में जेल ट्रेनिंग एकेडमी के उद्घाटन अवसर पर मौजूद सीएम नायब सिंह सैनी व मंत्री अरिवंद शर्मा।

करनाल में सीएम ने नई जेल ट्रेनिंग एकेडमी का उद्घाटन किया। उन्होंने वार्डन के 1300 पदों पर भर्ती की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जेलों में कैदियों का हुनर निखारा जा रहा है।

जेल में हुनर की पाठशाला : हरियाणा की जेलों में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जहां से कुख्यात अपराधी भी कलाकार बनकर निकल रहे हैं। हाथों में हुनर लेकर ये कैदी जेल से बाहर आकर अपना भविष्य संवार सकते हैं। इसका बड़ा सबूत सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में भी देखने को मिला। यहां हरियाणा के कैदियों के बनाए प्रोडक्ट से जेल विभाग को लगभग 2 करोड़ रुपये की आय हुई है। यह बात हरियाणा के जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने करनाल में कही। जेल मंत्री ने कहा कि कैदियों के हुनर को निखारकर गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और रोहतक में आटा मिल लगाई गई है। आटा मिल के साथ कोल्हू भी लगाए गए हैं। इनसे कैदियों के हुनर को निखारा जा रहा है।

सीएम सैनी ने करनाल में किया जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन

करनाल में बुधवार दोपहर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नवनिर्मित जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन किया। यह अकादमी 30.29 करोड़ की लागत से बनी है और करीब 7.5 एकड़ में फैली है। कार्यक्रम में बताया गया कि यहां अब एक साथ 134 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले सकेंगे। उन्हें यहां हर तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

जेल वार्डन के 1300 पदों पर होगी भर्ती, तीन नई जेल बनेंगी

इस अवसर पर सीएम ने जेल विभाग में वार्डनों के लिए 1300 पदों पर भर्ती की घोषणा की। सीएम ने कहा कि जेल विभाग में मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पड़े पदों पर भी भर्ती की जाएगी। पंचकूला, दादरी और फतेहाबाद जिले में करीब 300 करोड़ रुपये से नई जेलें भी बनाई जाएंगी। का निर्माण किया जाएगा।

प्रदेश की जेलों को बनाया जा रहा सुधार गृह

जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि जेल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि 7.5 एकड़ जमीन पर 3 साल 2 महीने में 30 करोड़ की लागत से प्रशिक्षण अकादमी तैयार हुई हो। प्रदेश की जेलों को अब सुधार घर बनाया जा रहा है ताकि कैदी यहां से अच्छे इंसान बनकर बाहर निकलें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story