हाईवे पर भीषण हादसा: करनाल में खड़े ट्रक से टकराई AC बस, ड्राइवर की मौत, कंडक्टर गंभीर

AC bus collided with truck
X

करनाल में खड़े ट्रक से टकराई AC बस। 

ट्रक बिना किसी इंडिकेशन लाइट के खड़ा था, जिससे बस ड्राइवर उसे देख नहीं पाया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे 44 पर गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही एक वातानुकूलित (AC) बस हाईवे पर लापरवाही से खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस दर्दनाक दुर्घटना में बस के ड्राइवर दयासिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस का कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी टांगें बुरी तरह कुचल गईं। बस में सवार कई अन्य यात्री भी घायल हुए हैं। हादसे के समय बस में सवार अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे और टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।

ट्रक बिना किसी इंडिकेशन के हाईवे पर खड़ा था

यह हादसा करनाल के पास झिलमिल ढाबे के नजदीक हुआ। बताया जा रहा कि एक ट्रक बिना किसी इंडिकेशन या चेतावनी संकेत के हाईवे पर खड़ा था। जैसे ही बस उस जगह पहुंची, वह सीधे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक का पिछला हिस्सा भी अंदर की तरफ चला गया।

बस की ड्राइवर सीट पर बैठे दयासिंह दुर्घटनास्थल पर ही फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बस कंडक्टर की टांगें वाहन में बुरी तरह दब गईं और कुचल गईं, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

यात्रियों में मची चीख-पुकार, खिड़कियां तोड़कर निकाला गया

हादसे के समय बस के अंदर लगभग सभी यात्री गहरी नींद में थे। अचानक हुए इस भीषण झटके से उनमें हड़कंप मच गया और चारों ओर चीख-पुकार सुनाई देने लगी। कई यात्रियों को सिर, हाथ, आंख, होंठ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के बाद बस का मुख्य दरवाजा ट्रक में फंस गया था, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इसके बाद, बस की इमरजेंसी विंडो और अन्य खिड़कियों को तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस में बैठे कुछ लोगों ने होश में आने पर बताया कि वे लोग नींद थे जब अचानक तेज झटका लगा तो उनमें चीख-पुकार मच गई और सभी ने खुद को चोटिल पाया। उनका कहना था कि उन्हें खिड़कियां तोड़कर ही बाहर निकाला जा सका।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने घायलों को संभालने का प्रयास किया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की और बस ड्राइवर दयासिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा। दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया था। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्रेन मंगवाई और क्षतिग्रस्त ट्रक व बस को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात को फिर से सामान्य किया जा सका।

ट्रक ड्राइवर पर केस दर्ज

पुलिस ने इस भीषण दुर्घटना के संबंध में खड़े ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दुर्घटना का मुख्य कारण ट्रक के पीछे कोई इंडिकेटर लाइट या चेतावनी संकेत का न होना था। इसी कारण बस ड्राइवर को रात के अंधेरे में खड़े ट्रक का अंदाजा नहीं लग पाया और यह टक्कर हो गई।

फिलहाल, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ट्रक को गलत तरीके से खड़ा किया गया था और क्या ड्राइवर ने सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया था। पुलिस ने यात्रियों के बयान भी दर्ज किए हैं और दुर्घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। हाईवे पर यातायात अब पूरी तरह बहाल हो गया है, और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में घायलों का इलाज जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story