करनाल में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन पुल से 30 फीट गहरी सूखी नहर में गिरे बाइक सवार 2 युवकों की मौत

Young man became victim of road accident.
X
सड़क हादसे का शिकार हुए युवक। 
करनाल में बाइक सवार दो युवक निर्माणाधीन पुल से 30 फीट गहरी सूखी नहर में गिर गए, जिसके कारण दोनों की दर्दनाम मौत हो गई।

करनाल: नेवल रोड पर बीती रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पानीपत के गांव काबड़ी निवासी 22 वर्षीय विपिन और कुंडली निवासी 28 वर्षीय सोनू की बाइक अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी सूखी नहर में गिर गई। यह हादसा (Accident) निर्माणाधीन पुल के कारण हुआ, जिसके बारे में दोनों को कोई जानकारी नहीं थी। दोनों युवक पानीपत से कुंजपुरा गए थे और नेवल की ओर से अपने घर लौट रहे थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

सड़क पर नहीं लगा था चेतावनी बोर्ड

बताया जा रहा है कि नेवल नहर पर पुराने पुल के पास नया पुल बनाया जा रहा है। रात के अंधेरे में युवकों की बाइक मिट्टी के डिवाइडर से टकरा गई और वे नहर के अंदर जा गिरे। हादसे के समय सड़क पर कोई संकेतक या चेतावनी बोर्ड (Warning Board) नहीं लगा था। हादसे के बाद मृतक विपिन के मौसेरे भाई राजीव ने प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण स्थल पर न तो चेतावनी बोर्ड था, न ही स्ट्रीट लाइट। बेरिकेट्स भी पहले से टूटे हुए थे। अगर समय रहते संकेतक लगाए गए होते तो शायद यह हादसा टल सकता था। विपिन की शादी चार साल पहले हुई थी, उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिसमें एक दो महीने की लड़की है।

पुलिस मामले में कर रही जांच

हादसे की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और निर्माण स्थल की खामियों को भी जांचा जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story