करनाल में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़: काका गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग कर बड़े व्यापारियों से मांगते थे फिरौती

delhi Police Encounter
X
हेड कांस्टेबल पर हमला करने वाला आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार।
हरियाणा के करनाल में पुलिस ने मुठभेड़ कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरियाणा के करनाल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों बदमाश काका गैंग के बताए जा रहे हैं। ये बदमाश फायरिंग कर फिरौती मांगने का काम करते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 पिस्तौल और एक बाइक बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड हुई है। शनिवार सुबह करीब 3 बजे सीआईए कुरुक्षेत्र को तीन अपराधियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसी बीच एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने तीनों को रुकने का इशारा किया तो वो रुकने की बजाय पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग करनी पड़ी।

इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और बाइक जमीन पर गिर गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान हिसार निवासी संदीप और फरीदाबाद निवासी एक बदमाश को गोली लगी है। तीसरे बदमाश की पहचान भिवानी निवासी रीतिक के रूप में हुई है। इनमें से 2 बदमाशों के पास ही हथियार थे, जबकि तीसरे के पास कोई हथियार नहीं था।

फायरिंग कर तीन व्यापारियों से मांगी थी एक-एक करोड़ की फिरौती

सीआईए प्रभारी मोहन लाल का कहना है कि तीनों शूटर काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं। इन्होंने अलग-अलग जगहों पर फायरिंग कर एक-एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। 23 अक्टूबर को इनमें से एक बदमाश ने कुरुक्षेत्र में वर्ल्ड वाइड इमीग्रेशन सेंटर पर फायिरंग की थी। इसके अलावा 28 अक्टूबर को पिपली की अनाज मंडी में एक व्यापारी की दुकान पर फायरिंग करने के मामले में भी इन बदमाशों का हाथ था। वहीं घरौंडा में एक मोबाइल शोरूम पर काका गैंग के शूटर्स ने फायरिंग की थी। पुलिस इन तीनों मामलों की जांच कर रही थी और बदमाशों की तलाश कर रही थी।

कौन है काका राणा गैंग

पुलिस का कहना है कि काका राणा विदेश में बैठकर भारत में अपना गैंग चला रहा है। वह व्यापारियों को फिरौती के लिए फोन करता है और फिर उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। इस गैंग के कई शूटर्स को पहले भी अरेस्ट किया जा चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story